विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2022

PM मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, अन्य के साथ की बैठक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुजरात की अपनी दो-दिवसीय यात्रा पर शनिवार को यहां पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सी. आर. पाटिल एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की.

PM मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, अन्य के साथ की बैठक
प्रधानमंत्री साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित 'खादी उत्सव' कार्यक्रम में शामिल हुए. 
अहमदाबाद:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुजरात की अपनी दो-दिवसीय यात्रा पर शनिवार को यहां पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सी. आर. पाटिल एवं राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. सूत्रों ने बताया कि मोदी के अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतरने के तुरंत बाद एक निकटवर्ती सुविधा केंद्र पर यह बैठक हुई, जिसमें राज्य के मंत्री हर्ष संघवी और जगदीश विश्वकर्मा के साथ-साथ मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन भी शामिल थे.

प्रधानमंत्री के यहां पहुंचने के बाद हवाईअड्डे पर राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री पटेल, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल, मंत्री हर्ष संघवी और जगदीश विश्वकर्मा समेत अनेक नेताओं ने उनकी आगवानी की. इस मौके पर राज्य के मुख्य सचिव पंकज कुमार, मुख्य प्रधान सचिव कैलाशनाथन, पुलिस महानिदेशक आशीष भाटिया और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

बाद में प्रधानमंत्री साबरमती रिवरफ्रंट पर आयोजित 'खादी उत्सव' कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने अहमदाबाद में 'अटल ब्रिज' और गुजरात राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के नए कार्यालय भवन का भी उद्घाटन किया.


 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: