प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अयोध्या (Ayodhya) में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन (Ram Mandir Bhumipujan) किया और मंदिर की आधारशिला रखी. इससे पहले उन्होंने हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) पहुंचकर हनुमान जी की पूजा-अर्चना की और फिर राम जन्मभूमि क्षेत्र पहुंचकर भगवान राम को दंडवत प्रणाम किया. आज की तारीख में पीएम मोदी का हर कदम इतिहास में लिखा जा रहा है. कई पड़ावों को पार करने के बाद आज मंदिर का शिलान्यास किया गया है. करोड़ों लोग इस कार्यक्रम को अपने घरों पर देख रहे हैं और इतिहास के साक्षी बन रहे हैं. पीएम मोदी सुनहरे भगवा रंग का कुर्ता और धोती पहने इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. अयोध्या में तय समय के अनुसार सभी कार्यक्रम किए गए.
अयोध्या पहुंचने के बाद पीएम मोदी सबसे पहले हनुमान गढ़ी पहुंचे और पूजा अर्चना की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं