विज्ञापन

PM मोदी ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री का पद संभालने पर माइकल मार्टिन को बधाई दी

आयरलैंड में 29 नवंबर को हुए चुनाव में माइकल मार्टिन की पार्टी ‘फियाना फेल’ ने 174 सीट में से 48 और ‘फाइन गाएल’ ने 38 सीट पर जीत दर्ज की थी.

PM मोदी ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री का पद संभालने पर माइकल मार्टिन को बधाई दी
आयरलैंड के चुनाव में मार्टिन की ‘फियाना फेल’ पार्टी ने जीत दर्ज की है.
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयरलैंड के प्रधानमंत्री का पद संभालने पर शुक्रवार को माइकल मार्टिन को बधाई दी और कहा कि वह भारत-आयरलैंड द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के उद्देश्य से उनके साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. पिछले दिनों मार्टिन को गठबंधन सरकार का प्रमुख चुना गया था. आयरलैंड के चुनाव में मार्टिन की ‘फियाना फेल' पार्टी ने सबसे अधिक सीट जीती थीं, लेकिन उसे इतनी सीट नहीं मिली थी कि वह अपने बलबूते सरकार बना सके.

कई सप्ताह की बातचीत के बाद, लंबे समय से प्रभावी दक्षिणपंथी पार्टियां ‘फियाना फेल' और ‘फाइन गाएल' कई निर्दलीय सांसदों के समर्थन से गठबंधन बनाने पर सहमत हो गईं. प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स' पर पोस्ट में कहा, ‘‘आयरलैंड के प्रधानमंत्री का पद संभालने पर माइकल मार्टिन को बधाई. हम अपनी द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने की खातिर मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो साझा मूल्यों की मजबूत नींव और लोगों से लोगों के बीच गहरे जुड़ाव पर आधारित है.''

आयरलैंड में 29 नवंबर को हुए चुनाव में ‘फियाना फेल' ने 174 सीट में से 48 और ‘फाइन गाएल' ने 38 सीट पर जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें- 'हर बूथ पर खिलेगा कमल': मिल्कीपुर उपचुनाव के प्रचार के लिए उतर सीएम योगी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com