विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2017

पीएम नरेंद्र मोदी ने सीजेआई दीपक मिश्रा को दी बधाई

न्यायमूर्ति मिश्रा ने आज सुबह भारत के 45वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की.

पीएम नरेंद्र मोदी ने सीजेआई दीपक मिश्रा को दी बधाई
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा को भारत का प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) बनने पर आज बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की कामना की. न्यायमूर्ति मिश्रा ने आज सुबह भारत के 45वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की.

पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपक मिश्रा, जिन्‍होंने दो दिनों में सुनाई पांच सजा-ए-मौत...

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में एक सादे समारोह में न्यायमूर्ति मिश्रा को पद की शपथ दिलाई. न्यायमूर्ति जे एस खेहर के कल सेवानिवृत्त होने के बाद न्यायमूर्ति मिश्रा ने यह पद संभाला है.

मोदी ने ट्वीट करके कहा, मैं न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा को भारत के प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने पर बधाई देता हूं. मैं उनके बहुत अच्छे और सफल कार्यकाल की कामना करता हूं. 

वीडियो- जरूरतमंदों को मिलेगी कानूनी मदद, शुरू हुआ न्याय संयोग

जस्टिस दीपक मिश्रा तीन अक्टूबर 2018 को रिटायर होंगे. दीपक मिश्रा भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बनने वाले ओडिशा की तीसरे न्यायाधीश होंगे. जस्टिस मिश्रा अपने कई फैसलों के चलते चर्चा में रहे लेकिन सबसे अधिक चर्चा उनकी उस फैसले से हुई जिसमें उन्होंने सिनेमा हॉल में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया था.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
नाबालिग से शादी... क्या कहता है मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड? जानें यहां सब कुछ
पीएम नरेंद्र मोदी ने सीजेआई दीपक मिश्रा को दी बधाई
उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति का असर, बेटियों को बनाया गया एक दिन का DM और SP
Next Article
उत्तर प्रदेश में मिशन शक्ति का असर, बेटियों को बनाया गया एक दिन का DM और SP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com