विज्ञापन
2 years ago
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 72 वर्ष के हो गए. पीएम मोदी आज एक के बाद एक कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सहित भारत के नेताओं से लेकर विदेशों तक के लोगों की शुभकामनाओं का तांता लगा हुआ है. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर आज कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. नामीबिया से आठ चीतों को भारत लाया गया है. इन्होंने पीएम मोदी मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विज्ञान भवन में नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी की शुरुआत भी करेंगे. पीएम मोदी इस वर्ष शनिवार को अपने 72वें जन्मदिन पर वन्यजीव और पर्यावरण से लेकर महिला सशक्तिकरण, कौशल व युवा विकास और भावी पीढ़ी की अवसंरचना से जुड़े चार कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

Here are the Highlights on PM Modi's Birthday:
 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट किया, 'देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं.'

तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 72वें जन्मदिन पर बधाई दी.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने 'प्रिय मित्र' पीएम मोदी को उनके जन्मदिन से पहले 'शुभकामनाएं' दीं। दोनों नेताओं ने शुक्रवार को यहां शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर वार्ता की. पुतिन ने कहा, 'मैं भारत को शुभकामनाएं देना चाहूंगा. मुझे पता है कि कल मेरे प्यारे दोस्त, आप अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं. रूसी परंपरा के तहत हम कभी भी अग्रिम बधाई नहीं देते हैं. इसलिए मैं अभी ऐसा नहीं कर सकता.'
कर्नाटक सरकार शनिवार से 15 दिवसीय स्वास्थ्य अभियान प्रारंभ करने जा रही है और यह अभियान दो अक्टूबर को समाप्त होगा. स्वास्थ्य अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से हो रही है. राज्य के स्वस्थ्य मंत्री डॉ के सुधाकर ने शुक्रवार को कहा कि इस अभियान का लक्ष्य राज्य में बच्चों तथा बुजुर्गों में जागरुकता पैदा करना है.

पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक 'सेवा पखवाड़ा' आयोजित करेगी और इसके तहत वह रक्तदान शिविर लगाएगी, स्वच्छता अभियान चलाएगी तथा 'विविधता में एकता' उत्सव मनाएगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com