विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2019

लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज 92वां जन्मदिन है. इस मौके पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, आडवाणी के घर पहुंचकर उनको शुभकामनाएं दीं.

लालकृष्ण आडवाणी को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा
एलके आडवाणी के घर जाकर पीएम मोदी,अमित शाह और जेपी नड्डा ने बधाई दी
नई दिल्ली:

बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का आज 92वां जन्मदिन है. इस मौके पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, आडवाणी के घर पहुंचकर उनको शुभकामनाएं दीं. इससे पहले ट्विटर पर पीएम मोदी ने कहा, श्री लालकृष्ण आडवाणी जी ने दशकों तक कठिन परिश्रम करके बीजेपी को मजबूत किया है. आज अगर हमारी पार्टी देश के प्रभावी राजनीतिक दल के तौर पर उभरी है तो उसके पीछे आडवाणी जी जैसे नेता और कार्यकर्ता हैं. 

पीएम  मोदी ने कहा,  लोकसेवा में आडवाणी जी हमेशा मूल्यों के साथ जुड़े रहे. उन्होंने कभी विचारधारा से समझौता नहीं किया है.  जब भी लोकतंत्र की रक्षा की बात आई है वह हमेशा सबसे आगे खड़े रहे हैं. मंत्री के रूप में उनकी प्रशासनिक क्षमता की पूरी दुनिया में तारीफ हुई है. 

ममता बनर्जी ने भी दी आडवाणी को दी शुभकामनाएं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: