- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए भारत का पक्ष रखा.
- पीएम मोदी ने बताया कि सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी गई थी और 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला ले लिया गया.
- उन्होंने कहा कि न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग नहीं चलेगी और ना ही न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग के आगे भारत झुकेगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
PM Modi in Parliament: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के सवालों का जवाब दिया, पाकिस्तान पर जमकर बरसे और भारत का पक्ष रखा. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी गई थी. यह बता दिया गया था कि कैसे, कब और किस प्रकार से जवाब दिया जाना है. हमें गर्व है कि आतंकी को वह सजा दी गई. वह सजा ऐसी है कि आज भी आतंकी के आकाओं की नींद उड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि मैं सेना की सफलता और उससे जुड़े भारत के पक्ष को देश के सामने रखना चाहता हूं. आइए जानते हैं पीएम मोदी ने भारत के पक्ष को लेकर क्या कहा-
- पहला पक्ष: पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तान को लग गया था कि भारत कोई बड़ा वार करेगा. न्यूक्लियर की धमकियां दी जाने लगी थी. भारत ने जैसा तय किया था, वैसी कार्रवाई की. पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया. 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला निर्धारित लक्ष्य के साथ हमारी सेना ने ले लिया.
- दूसरा पक्ष: पाकिस्तान के साथ हमारी लड़ाई तो कई बार हुई है. लेकिन पहली ऐसी भारत की रणनीति बनी थी कि पहले जहां कभी नहीं गए थे, वहां पहुंचे. पाकिस्तान के कोने-कोने में आतंकी अड्डों को धुआं धुआं कर दिया गया.
- तीसरा पक्ष: पाकिस्तान की परमाणु धमकी को हमने झूठा साबित कर दिया. भारत ने सिद्ध कर दिया कि न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग अब नहीं चलेगा. अब ना ही न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग के आगे भारत झुकेगा.
- चौथा पक्ष: भारत ने अपनी तकनीकी सेना दिखाई. पाकिस्तान के सीने पर सटीक प्रहार किया. पाकिस्तान के एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया गया. आज तक उनके कई एयरबेस आईसीयू में पड़े हैं.
- पांचवां पक्ष: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आत्मनिर्भर भारत की ताकत को दुनिया ने पहुंचाया. मेड इन इंडिया ड्रोन और मिसाइलों ने पाकिस्तानी हथियारों की पोल खोलकर रख दी और भी एक अहम काम यह हुआ कि नेवी, आर्मी और एयरफोर्स के जॉइंट ऑपरेशन ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए. अब हमले के बाद मास्टरमाइंड को नींद नहीं आती है. उसे पता है भारत आएगा और मारकर जाएगा. यह न्यू नॉर्मल भारत ने सेट कर दिया है. दुनिया ने देख लिया कि हमारी कार्रवाई का दायरा कितना बड़ा है. सिंदूर से लेकर सिंधु तक, पाकिस्तान पर कार्रवाई की गई है. ऑपरेशन सिंदूर ने तय कर दिया कि भारत में आतंकी हमले की पाकिस्तान और उसके आकाओं को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.
ऑपरेशन सिंदूर में भारत के 3 सूत्र
- अगर आतंकी हमला हुआ, तो हम अपने तरीके से, अपनी शर्तों और अपने समय पर जवाब देकर रहेंगे.
- कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल अब नहीं चलेगा.
- हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग अलग नहीं देखेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं