प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवाली समारोहों के बाद सड़कों पर फैली गंदी दिखाने के लिए टीवी चैनलों को बधाई दी और कहा कि ऐसी तस्वीरें दिखाने से आम लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा होगी।
प्रधानमंत्री ने 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने उन लोगों को बधाई दी, जिन्होंने दिवाली में पटाखे चलाए जाने के बाद स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
मोदी ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर लिखा, मैंने देखा कि कई टीवी चैनल पटाखों के बाद की गंदगी को दिखा रहे थे। मैं उन्हें स्वच्छता के महत्व को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए बधाई देता हूं। इसके पहले समाचार चैनलों ने दिवाली के बाद सड़कों पर फैली गंदगी की तस्वीरों का प्रसारण किया था।
मोदी ने ट्वीट किया, कई मित्रों ने मुझे बताया कि काफी लोगों ने उन क्षेत्रों की सफाई की, जहां उन्होंने दिवाली पर पटाखे चलाए। मैं उन्हें इस प्रयास के लिए बधाई देता हूं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं