विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2022

राजस्‍थान में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को खाद्य किट देने की योजना बना रहे : अशोक गहलोत

सीएम गहलोत ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘आर्थिक रूप से कमजोर और वंचितों के लिए खाद्य किट वितरण की योजना तैयार की जा रही है.इसमें आटा, तेल, दालें व मसाले शामिल किए जाएंगे.’’

राजस्‍थान में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को खाद्य किट देने की योजना बना रहे :  अशोक गहलोत
राजस्‍थान के सीएम ने कहा, पूरा देश इस समय बढ़ती महंगाई से परेशान है
जयपुर:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि उनकी सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए खाद्य किट वितरण की योजना बना रही है.गहलोत ने दौसा में यह बात कही.उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज पूरा देश बढ़ती महंगाई से परेशान है और राजस्थान सरकार प्रदेश की जनता को महंगाई की मार से राहत पहुंचाने और रसोई का खर्च कम करने के लिए राज्य सरकार विभिन्न पहलुओं पर अध्ययन करा रही है. गहलोत ने इस बारे में ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘साथ ही, आर्थिक रूप से कमजोर और वंचितों के लिए खाद्य किट वितरण की योजना तैयार की जा रही है.इसमें आटा, तेल, दालें व मसाले शामिल किए जाएंगे.''

उन्‍होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसे परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराएगी, ताकि मासिक खर्च कम हो सके. सीएम गहलोत सुबह दौसा सर्किट हाउस पहुंचे. यहां स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के जिला कलेक्टर को निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-

  1. "भीड़ में पहनें मास्क" : कोरोना से चीन की हालत देखते हुए समीक्षा बैठक के बाद केंद्र की सलाह
  2. "आतंकवाद के लिए होता है ड्रग्स से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल- लोकसभा में गृहमंत्री
  3. "एक आसान तरीका बिना कुछ किए भी अपने सेविंग खाते से ज्यादा ब्याज कमाने का
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: