
नागरिकता बिल पर शिवसेना के रुख बदलते ही राजनीतिक घमासान शुरू हो गया. शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब तक चीजें स्पष्ट नहीं हो जाती तब तक उनकी पार्टी राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन नहीं करेगी. शिवसेना की तरफ से आए इस बयान के बाद पीयूष गोयल की नाराजगी सामने आई. अपने ट्विटर अकाउंट से बीजेपी नेता ने एक के बाद एक करते हुए कई ट्वीट कर शिवसेना पर निशाना भी साधा और सवाल भी पूछे. उन्होंने लिखा कि जिनकी सोच छोटे वोट बैंक तक सीमित होती है, ऐसी पार्टी को जब सरकार चलाने की प्राथमिकता मिलती है तो हमने देखा है कि लगातार देश का नुकसान होता है. जैसे UPA में एक के बाद एक भ्रष्टाचार के केस सामने आते थे. उन्होंने लिखा कि UPA का एक लाचार, और कमजोर नेतृत्व देश को संभाल नही पाया और देश की व्यवस्थायें बिगड़ी, और देश की साख अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खराब हुई.
पीयूष गोयल ने लिखा कि जब भी ऐसी पार्टी जिनकी कोई विचारधारा नहीं है, जिनका कोई कॉमन अजेंडा नहीं है, जिनकी सोच भी मिलती नहीं है, जब ऐसी पार्टी मिलजुल के सरकार बनाती है तो उसमें देश का आजतक नुक़सान ही हुआ है. उन्होंने महाराष्ट्र चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा और शिवसेना ने Pre-Poll Alliance में चुनाव लड़ा था, इसलिये हमने उन्हें भी कई सीटों पर लड़ने का मौका दिया. यदि हम सभी सीटों पर लड़ते तो हम बहुमत में आते. उन्होंने कहा कि Pre-Poll Alliance को तोड़कर शिवसेना ने अपना धर्म नही निभाया, अपने मूल सिद्धांत जिसकी वजह से भाजपा के साथ उनकी साझेदारी थी, उन सब सिद्धांतों को उन्होंने पानी में डाल दिया.

महाराष्ट्र और हरियाणा के सियासी गठबंधनों की बात करते हुए पीयूष गोयल ने लिखा कि महाराष्ट्र में भाजपा की विजय हुई है, बाकि तीनो पार्टी हारी है, हम 105 सीट यानि कि 70% सीट जीते है. शिवसेना के जो भी मेंबर जीत कर आये हैं, हमने स्वयं उनकी जीत के लिये प्रचार किया है, लोग उन्हें वोट नही देना चाहते थे. हमें नही पता था कि हमारे साथ दगाबाजी होगी. जबकि हरियाणा में बहुमत किसी को नही मिला था, एक फ्रैक्चर मेंडेट था, तीनो एक दूसरे के विरुद्ध लड़े थे, उसके बाद दुष्यंत चौटाला जी को लगा कि पीएम मोदी अच्छी सरकार चला रहे हैं, जनता के मेंडेट में थोडी कमी थी, उसे उन्होंने आ कर पूरा कर दिया.
इसी कड़ी में उन्होंने NRC और CAB का भी जिक्र किया और यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि NRC में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा. पीयूष गोयल ने कहा कि जो NRC पहले हुआ वो सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हुआ, हम जब NRC लेकर आएंगे तो हम उसमे सबको मौका देंगे. जो भारत का नागरिक है, या CAB के द्वारा उसे सिटिजनशिप मिली है, हम उनमे से किसी के साथ अन्याय नही होने देंगे. उन्होंने कहा कि विश्व में हर देश के नागरिकता के कानून होते हैं, उनके अनुसार नागरिकता मिलती है. देश कानून व्यवस्था से चलता है, जो शरणार्थी देश में सिटिजनशिप के हकदार हैं उन्हें सिटिजनशिप मिलेगी, जो हकदार नही है, उन्हें अनुमति नही देनी चाहिये.
नागरिकता संशोधन बिल को पाकिस्तान ने बताया पड़ोसी देशों के मामलों में दखल
Video: बंपर छूट देने के लिए एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जांच के घेरे में
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं