पीवी सिंधु का हैदराबाद में भव्य स्वागत किया गया.
नई दिल्ली:
ओलिंपिक में रजत पदक जीतने के बाद पीवी सिंधु और उनके कोच पुलेला गोपीचंद देश लौट आए हैं. हैदराबाद एयरपोर्ट पर सोमवार सुबह उनका भव्य स्वागत हुआ. तेलंगाना और आंध्रप्रदेश दोनों राज्यों के उच्च अधिकारी सिंधु का स्वागत करने एयरपोर्ट पहुंचे थे. यहां उन पर फूलों की बारिश हुई.
एयरपोर्ट से सिंधु गच्चीबोवली स्थित जीएमसी स्टेडियम के लिए रवाना हुईं जहां तेलंगाना सरकार ने उनके लिए सम्मान समारोह आयोजित किया है. सिंधु, गोपीचंद और उनके परिजन फूलों से सजी एक खुली बस में सवार होकर स्टेडियम जा रहे हैं.
सिंधु की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में फैन्स मौजूद रहे. स्टेडियम के रास्ते में जगह-जगह फूलों से सिंधु का स्वागत हुआ.
स्टेडियम में सिंधु के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे सिंधु का इंतजार कर रहे हैं.
स्टेडियम में सिंधु के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.
सिंधु ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं.
सिंधु की एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में फैन्स मौजूद रहे. स्टेडियम के रास्ते में जगह-जगह फूलों से सिंधु का स्वागत हुआ.
स्टेडियम में सिंधु के स्वागत के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे सिंधु का इंतजार कर रहे हैं.
स्टेडियम में सिंधु के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे.
सिंधु ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं