दाऊद इब्राहिम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दाऊद इब्राहिम के मुम्बई स्थित होटल की नीलामी हुए 20 दिन हो चुके हैं। मुम्बई के ही पूर्व पत्रकार एस बालाकृष्णन ने सबसे ज्यादा बोली लगाई थी। लेकिन अब तक एक भी बार उन्हें इस होटल को देखने की इजाज़त नहीं मिली है। 4 करोड़ 28 लाख में पूर्व पत्रकार एस बालाकृष्णन ने इसे खरीदा था लेकिन अब तक एक भी बार बालाकृष्णन इस होटल को अंदर से देख़ नहीं पाये हैं।
जब भी प्रॉपर्टी का दौरा करने गए तो देखने मिला सिर्फ बंद शटर। बालाकृष्णन का आरोप है कि दाऊद का ख़ौफ़ इतना ज्यादा है कि अब भी उनके लिए अड़चनें पैदा की जा रही हैं। नीलामी के दिन उन्होंने 30 लाख़ रुपये चुकाए थे। बाकि के 3 करोड़ 98 लाख़ चुकाने के लिए मिली मोहलत को एक महीने के किये बढ़वाने के लिए अर्ज़ी दी थी लेकिन उसका भी जवाब नहीं मिला एस बालाकृष्णन ने कहा कि, "मैंने लिखित में भी रकम के भुगतान के लिए वक़्त मांगा है पर कोई जवाब नहीं मिल रहा है।"
बालाकृष्णन को 24 घंटे की पुलिस सुरक्षा है, लेकिन उनका आरोप है कि यह होटल न खरीदने के लिए धमकियाँ उन्हें अब भी लगातार मिल रहीं हैं।
इससे पहले भी दाऊद की प्रॉपर्टी की नीलामी 2001 में हुई थी। लेकिन आज 14 साल बाद भी खरीदने वाले को उसका मालिकाना हक़ नहीं मिला है। और ऐसे में रौनक अफ़रोज़ के ख़रीददार द्वारा लगाए जा रहे ये आरोप सवाल खड़ा करते हैं कि क्या सचमुच गैंगस्टर दाऊद की प्रॉपर्टी खरीदना लोहे के चने चबाने जितना मुश्किल है।
जब भी प्रॉपर्टी का दौरा करने गए तो देखने मिला सिर्फ बंद शटर। बालाकृष्णन का आरोप है कि दाऊद का ख़ौफ़ इतना ज्यादा है कि अब भी उनके लिए अड़चनें पैदा की जा रही हैं। नीलामी के दिन उन्होंने 30 लाख़ रुपये चुकाए थे। बाकि के 3 करोड़ 98 लाख़ चुकाने के लिए मिली मोहलत को एक महीने के किये बढ़वाने के लिए अर्ज़ी दी थी लेकिन उसका भी जवाब नहीं मिला एस बालाकृष्णन ने कहा कि, "मैंने लिखित में भी रकम के भुगतान के लिए वक़्त मांगा है पर कोई जवाब नहीं मिल रहा है।"
बालाकृष्णन को 24 घंटे की पुलिस सुरक्षा है, लेकिन उनका आरोप है कि यह होटल न खरीदने के लिए धमकियाँ उन्हें अब भी लगातार मिल रहीं हैं।
इससे पहले भी दाऊद की प्रॉपर्टी की नीलामी 2001 में हुई थी। लेकिन आज 14 साल बाद भी खरीदने वाले को उसका मालिकाना हक़ नहीं मिला है। और ऐसे में रौनक अफ़रोज़ के ख़रीददार द्वारा लगाए जा रहे ये आरोप सवाल खड़ा करते हैं कि क्या सचमुच गैंगस्टर दाऊद की प्रॉपर्टी खरीदना लोहे के चने चबाने जितना मुश्किल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं