देश में कोरोना के टीकाकरण का दूसरा चरण 1 मार्च से शुरू होगा. इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र वाले और कई रोगों से ग्रसित ऐसे लोग जिनकी उम्र 45 वर्ष से ज्यादा हो, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी.
सूत्रों ने बुधवार को बताया कि 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग, जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, वे बीमारी की गंभीरता से जुड़ा हस्ताक्षरित मेडिकल सर्टिफिकेट पेश कर वैक्सीन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि दूसरे चरण में देश में करीब 27 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. इसमें 10 करोड़ लोग 60 साल से ज्यादा उम्र के हैं.
सूत्रों ने कहा कि कोमॉर्बिडिटी (एक से ज्यादा रोग) के दायरे में क्या-क्या आएगा, उसे जल्द तय कर दो दिन में जारी कर दिया जाएगा. लेकिन इसमें हृदय, फेफड़े, किडनी, लीवर की गंभीर बीमारियों के साथ डायबिटीज, कैंसर, गंभीर अस्थमा, कैंसर और कई मानसिक रोगों को शामिल किया जा सकता है. इसमें आर्गन, बोन मैरो या स्टेम सेल ट्रांसप्लांट कराने वाले लोग भी आ सकते हैं.
सूत्रों का कहना है कि ऐसे जो लोग जो इनमें से एक या उससे ज्यादा श्रेणी में शामिल होंगे, उन्हें एक पेज का यस-नो वाला फॉर्म भरना पड़ेगा. इसमें उनकी मेडिकल स्थिति की पुष्टिर की जाएगी और फिर ये लोग किसी भी जनरल फिजीशियल से हस्ताक्षरित मेडिकल सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं