प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दो दिनों के वाराणसी दौरे पर हैं. पहले दिन काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) का लोकार्पण करने के बाद देर रात प्रधानमंत्री मोदी राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) के साथ शहर की सड़कों पर टहलते नजर आए. इस दौरान लोग जय श्री राम के नारे लगाते दिखे. कुछ लोग उनका नाम लेकर भी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, तो कुछ लोग अपने-अपने मोबाइल में इस क्षण को कैद कर रहे थे.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि प्रधानमंत्री काली जैकेट पहने और कंधे पर मफलर डाले तेजी से योगी आदित्यनाथ के साथ आगे बढ़ रहे हैं. उनके आगे-आगे सुरक्षाकर्मी चल रहे हैं और सड़क के दोनों किनारों पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनका स्वागत कर रहे हैं और नारेबाजी कर रहे हैं.
#WATCH | Visuals from late last night when PM Narendra Modi was inspecting development works in Varanasi, Uttar Pradesh pic.twitter.com/xzc1wBa2gI
— ANI UP (@ANINewsUP) December 14, 2021
वीडियो में दिख रहा है कि जिस सड़क से पीएम मोदी गुजर रहे हैं, उसके दोनों तरफ स्पेशल लाइटिंग की गई है. स्ट्रीट लाइट को भी तिरंगे एलईडी से सजाया गया है. पीएम के पीछ-पीछे भी SPG के जवान उन्हें कवर करते हुए देखे जा सकते हैं. बीचे-बीच में प्रधानमंत्री हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन भी कर रहे हैं.
Yesterday past midnight, PM inspected various development works in Varanasi. This is as per his practice of working with a focus to cause minimum inconvenience to public.Even at such a late hour, people's affection for their PM was in full display: Govt sources pic.twitter.com/Ay6NX4Fi3f
— Akhilesh Sharma (@akhileshsharma1) December 14, 2021
पीएम मोदी आधी रात को बनारस रेलवे स्टेशन भी पहुंचे थे. पीएम ने इस बारे में ट्वीट कर कहा, "अगला पड़ाव... बनारस स्टेशन. हम रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने के साथ स्वच्छ, आधुनिक और यात्री अनुकूल रेलवे स्टेशनों की दिशा में काम रहे हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं