बिहार की राजधानी पटना में आज विपक्षी नेताओं की महाबैठक हुई. इस बैठक को लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बेहद अहम माना जा रहा है. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, जेडीयू नेता नीतीश कुमार, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, NCP प्रमुख शरद पवार, शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती, NC नेता फारुख अब्दुला, CPI सचिव डी. राजा, CPM सचिव सीताराम येचुरी और CPIML के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित कई बड़े राजनीतिक दिग्गज शामिल हुए. विपक्ष की इस बड़ी बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के रोडमैप पर विस्तार से बातचीत हुई.
LIVE UPDATE:
BJP's nine-year rule has become "disastrous and detrimental" to constitution of our country: CPI leader D Raja alleged after opposition meet
- Press Trust of India (@PTI_News) June 23, 2023
#WATCH | "We will meet again in July in Shimla to prepare an agenda on how to move ahead together while working in our respective states to fight BJP in 2024," says Congress President Mallikarjun Kharge on the Opposition meeting in Patna. pic.twitter.com/cruKD6W8x8
- ANI (@ANI) June 23, 2023
बिहार में विपक्षी दलों की बैठक खत्म हो गई और सूत्रों की मानें तो इसमें किसी निर्णय पर नहीं पहुंचा जा सका. सूत्रों का दावा है कि कांग्रेस और AAP में बैठक के दौरान तीखी बहस हुई.
बिहार की राजधानी पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में विपक्षी दलों ने 'मिशन 2024' के लिए साझा रणनीति बनाने पर मंथन किया.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'लोकतंत्र के लिए खतरा' बताते हुए शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री आवास में विपक्ष की बैठक सरकारी तंत्र का दुरुपयोग है.
केंद्री गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पटना में विपक्षी दलों की बैठक को तस्वीर सत्र (फोटो सेशन) करार देते हुए कहा कि उनके बीच एकता लगभग असंभव है और उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ेगा.
भाजपा सांसद लहर सिंह सिरोया ने विपक्ष की पटना में हो रही बैठक पर तंज कसते हुए कहा ट्वीट किया- पटना में विपक्ष की बैठक में मौजूद हैं, लालू प्रसाद और उनका बेटा, शरद पवार और उनकी बेटी, एमके स्टालिन, महबूबा मुफ्ती, अखिलेश यादव, उमर अब्दुल्ला, उद्धव ठाकरे, हेमंत सोरेन और राहुल गांधी. क्या ये देश अपने परिवारों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं?
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने शुक्रवार को पटना में विपक्षी दलों की बैठक को ''फासीवादी, निरंकुश शासन'' के खिलाफ ''युद्ध घोष'' करार दिया.
भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने यहां भाजपा मुख्यालय में जनता दल (यूनाइटेड) और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि यह 'विडंबना' है कि आपातकाल के दौरान 'लोकतंत्र की हत्या' के गवाह रहे कुछ नेता पटना में कांग्रेस की छत्रछाया में एकत्र हुए हैं. ईरानी ने दावा किया कि विपक्षी दलों की बैठक का संदेश है कि वे अपने दम पर पीएम मोदी का मुकाबला करने में असमर्थ हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "मैं विशेष रूप से कांग्रेस का आभार व्यक्त करना चाहती हूं, जिसने सार्वजनिक तौर पर घोषित कर दिया है कि वह अकेले मोदी को हराने में नाकाम है. इसलिए उसे सहारे की जरूरत है. दरअसल, सत्ता महलों से निकलकर लोगों के पास चली गई है. यही कारण है कि जो लोग अपनी राजनीतिक विरासत पर घमंड करते हैं, उन्हें अब उन लोगों के पास जाना पड़ रहा है, जिनको उन्होंने आपातकाल के दौरान सलाखों के पीछे डाल दिया था."
आज मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ...ये विपक्षी बिहार में गलबहियां कर रहे हैं, लेकिन ये भूल गए कि लालू प्रसाद यादव को राहुल गांधी की दादी ने 22 महीने के लिए जेल में डाला था. नीतीश कुमार 20 महीने के लिए जेल की सलाखों के पीछे थे. आज पटना की धरती पर जब मैं राहुल गांधी का स्वागत करते हुए इनकी तस्वीरें देखता हूं, तो लगता कि राजनीति में क्या से क्या हो गया.
आज मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ... ये विपक्षी बिहार में गलबहियां कर रहे हैं, लेकिन ये भूल गए कि लालू प्रसाद यादव को राहुल गांधी की दादी ने 22 महीने के लिए जेल में डाला था। नीतीश कुमार 20 महीने के लिए जेल की सलाखों के पीछे थे।
- BJP (@BJP4India) June 23, 2023
आज पटना की धरती पर जब मैं राहुल गांधी का स्वागत करते हुए... pic.twitter.com/kp5MhHLiG9
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन का कहना है कि विपक्षी एकता का काम कांग्रेस ने नीतीश कुमार को सौंपा है, क्योंकि कांग्रेस के बुलाने पर तो कोई आता नहीं.
उद्धव ठाकरे आज पटना पहुंच चुके हैं. इनके पिता हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे कहा करते थे कि मैं शिवसेना को कांग्रेस नहीं बनने दूंगा. अगर मुझे कांग्रेस से हाथ मिलाना पड़े तो मैं अपनी दुकान बंद कर दूंगा. आज बाला साहेब ठाकरे सोचते होंगे कि उनके बेटे ने ही शिवसेना की दुकान बंद कर दी है.
विपक्ष की बैठक पर तंज कसते हुए अमित शाह ने कहा कि आज पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है. सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर आ रहे हैं और संदेश देना चाहते हैं कि हम भाजपा और मोदी जी को चुनौती देंगे. मैं विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आप एक साथ नहीं आ सकते हैं और आ भी गए तो 2024 में मोदी जी का 300 से ज्यादा सीटों के साथ आना तय है.
विपक्ष के कई प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक शुक्रवार को यहां आरंभ हो गई जिसमें वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को कड़ी चुनौती देने के मकसद से एक मजबूत मोर्चा बनाने की रणनीति पर मंथन किया जा रहा है.
राहुल गांधी ने पटना के कांग्रेस कार्यालय में कहा कि देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है. एक हमारी भारत जोड़ो की और एक तरफ भाजपा की भारत तोड़ो विचारधारा की. भाजपा हिंदुस्तान को तोड़ने, नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है. कांग्रेस जोड़ने का काम कर रही है.
#WATCH इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला वे देश के आजादी के लिए लड़ा। हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे...अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पटना pic.twitter.com/TZFKRIp4Xi
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
विपक्ष की बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी पटना के प्रदेश पार्टी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि इस कांग्रेस ऑफिस से जो भी नेता निकला, वो देश के आजादी के लिए लड़ा. हमें गर्व है कि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद जी इसी धरती से थे. अगर हम बिहार जीत गए तो सारे भारत में हम जीत जाएंगे.
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि पटना की सड़कों पर अनेकों दूल्हों की दावेदारी लगी हुई है. दूल्हा कौन है यह तो साफ समझ आ गया है कि वहां कोई दावेदारी ही नहीं है. विपक्ष एक साथ लड़े या न लड़े उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 2024 में जनता मोदी जी को ही फिर से प्रधानमंत्री बनाएगी.
#WATCH बिहार: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी नेता राहुल गांधी विपक्षी नेताओं की बैठक के लिए पटना पहुंचे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेताओं का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। pic.twitter.com/DTdkbhNiS1
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्वागत के लिए झामुमो समर्थक पटना हवाई अड्डे के बाहर एकत्रित हुए हैं. हेमंत सोरेन आज पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक में भाग लेने के लिए आ रहे हैं.
#WATCH बिहार: पटना में होने वाली विपक्ष की बैठक से पहले राजद कार्यकर्ताओं ने अपने वाहनों और परिधानों पर पार्टी का चिह्न प्रदर्शित किया। pic.twitter.com/jyEgpa6rNO
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
आरजेडी नेता आलोक मेहता ने कहा कि यह बैठक भारत की प्रजातांत्रिक व्यवस्था का हिस्सा है. विपक्ष जब एकजुट होता है तो लोकतंत्र में मज़बूती आती है. विपक्ष जब भी लड़ा है सामूहिक नेतृत्व में लड़ा है. जब चुनाव हो जाएगा तब हमारा नेता चुना जाएगा.
NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हम देश के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने और भविष्य की रणनीति तय करने के लिए बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में मणिपुर मुद्दे पर भी चर्चा होगी.
#WATCH अरविंद केजरीवाल को यह पता होगा कि अध्यादेश का समर्थन या विरोध बाहर नहीं होता, यह सब सदन के अंदर होता है। जब संसद शुरू होगी तो सभी पार्टियां मिलकर एजेंडा तय करेंगी: अरविंद केजरीवाल के 'अध्यादेश पर कांग्रेस का समर्थन न मिलने पर वॉकआउट करने' के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष... pic.twitter.com/X3uDjRpXSj
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
#WATCH ये देश के विपक्ष की बैठक नहीं है, ये बैठक देश को 140 करोड़ लोगों की जिंदगी और उनके हिफाजत के लिए है। बैठक बिहार को हमेशा अपमान की दृष्टि से देखने के खिलाफ है और अच्छी शुरुआत के लिए है...कांग्रेस भाजपा को हराने वाली अकेली पार्टी है, देश में कांग्रेस से अलग रहकर कोई भाजपा को... pic.twitter.com/nZ2isZG0Ha
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
#WATCH हम सब मिलकर भाजपा के खिलाफ लड़ना चाहते हैं और भाजपा को इस देश से बाहर करना चाहते हैं। वहां जाने के बाद एक अच्छी राय बनेगी। राहुल गांधी ने पहले ही विपक्षी एकता की शुरूआत की थी और यह बैठक उसी का हिस्सा है: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खरगे, दिल्ली pic.twitter.com/BIXWTw9YFj
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज पटना में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होने के लिए पटना रवाना हुए। pic.twitter.com/8gnI8eaT9F
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 23, 2023
विपक्ष की बैठक पर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि भाजपा मोदी चालीसा में इतिहास भी भूल गई है. पी.वी. नरसिम्हा राव, मनमोहन सिंह, देवेगौड़ा आदि क्या पहले से पीएम उम्मीदवार थे? पीएम तय हो जाएगा पहले विपक्षी दलों की बैठक में आपकी (भाजपा) राजनीति का डेथ वारंट तैयार होगा.
#WATCH ...कोई मोदी पर बात नहीं कर रहा, मुद्दे की बात होगी...प्रशासनिक, समाजिक और राजनीतिक मामलों में विपक्ष में कई नेता हैं जो PM मोदी से ज्यादा अनुभवी हैं। विपक्ष में कोई ऐसा नेता नहीं है जो मीडिया द्वारा निर्मित हो, विपक्ष में ऐसे नेता हैं जो जनता के बीच जाते हैं: बिहार के... pic.twitter.com/XTG0hIPz7A
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
#WATCH कोई डर नहीं है। किस बात का डर? अलग-अलग क्यों लड़ना जब हमारे मुद्दे एक हैं। हम सब समान विचारधारा वाली पार्टियां हैं। हम अपने वोट का बिखराव क्यों करें: BJP के 'PM मोदी के डर से विपक्ष एक हो रहा है' वाले बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पटना pic.twitter.com/CBnAoiIIMF
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
बिहार में विपक्ष की बैठक पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि यह जमावड़ा पूरी तरह से फ्लॉप शो साबित होगा. लगातार सत्ता के लिए ये लोग कवायद करते रहते हैं. भाजपा देश के लिए काम कर रही है. ये लोग (विपक्ष) कुर्सी के लिए काम रहे हैं, ये औंधे मुंह गिरेंगे.
विपक्षी दलों की बैठक पर भाजपा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लोकसभा में जिस पार्टी का एक भी सीट नहीं है, वह पार्टी 303 सीटों वाली पार्टी (BJP) को चुनौती दे रही है. लोकतंत्र को बचाने के लिए नहीं परिवार को बचाने के लिए ये सम्मेलन हो रहा है. बिहार 40 में से 40 लोकसभा सीट PM मोदी को ही देगा.
विपक्ष की बैठक पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि नीतीश कुमार विपक्षी एकता के लिए पूरे देश में घूम रहे हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि विपक्ष एकजुट होगा. क्योंकि सभी राज्यों की राजनीति अलग-अलग है. इतने बड़े देश में विपक्षी एकता संभव नहीं है.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अध्यादेश के मुद्दे को लेकर आप के अल्टीमेटम पर कहा कि अरविंद केजरीवाल ने अपना फिर से एक नाटकीय बयान दिया है कि कांग्रेस अगर अपना अध्यादेश के मुद्दे पर रुख साफ नहीं करेगी तो वो पटना में कल होने वाली विपक्ष की बैठक में शामिल नहीं होंगे. केजरीवाल जी आपको कोई मिस नहीं करेगा.. आप वहां जाए या न जाएं. हम लोग तो पहले से ही जानते थे कि विपक्ष की बैठक में नहीं शामिल होने के लिए आप तो बहाने ढूंढ रहे थे. आपको बता दूं कि ये देश की चिंता करने वालों की बैठक है. सौदाबाजों की बैठक नहीं है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे बिहार में आकर बहुत अच्छा लगता है, हम लालू जी की बहुत इज्जत करते हैं, उनसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा. उन्हें देखकर और बात कर के लगा कि आज भी वो बीजेपी के खिलाफ लड़ सकते हैं.
ममता बनर्जी ने कहा कि पटना में विपक्ष की बैठक रचनात्मक होगी. देश को विनाश से बचाने के लिए अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराना होगा. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं बैठक में सामूहिक फैसले लिए जाएंगे. मुझे लगता है कि देश को विनाश से बचाने के लिए लोग भाजपा के खिलाफ वोट देंगे.
#WATCH | विपक्ष की बैठक के लिए पटना पहुंचे CM एमके स्टालिन ने छूए लालू यादव के पैर pic.twitter.com/6qlUsdHF5O
- NDTV India (@ndtvindia) June 22, 2023
विपक्षी एकता की बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचीं बंगाल CM ममता बनर्जी ने RJD चीफ लालू यादव के छूए पैर, राबड़ी और तेजस्वी को ओढ़ाया शॉल pic.twitter.com/zMOqWytQO2
- NDTV India (@ndtvindia) June 22, 2023
पटना पहुंचने के बाद विपक्षी नेताओं ने गुरुवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद और नीतीश कुमार से मुलाकात की. टीएमसी नेता ममता बनर्जी और डीएमके नेता एम के स्टालिन ने पटना में लालू प्रसाद से मुलाकात की. ममता बनर्जी और एमके स्टालिन ने लालू प्रसाद के पैर छूकर आर्शीवाद लिया.
दिल्ली को लेकर केंद्र सरकार के लाए गए अध्यादेश पर कांग्रेस की चुप्पी से आम आदमी पार्टी नाराज है. आप नेते प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि विश्वसनीय सूत्रों ने बताया है कि भाजपा और कांग्रेस के बीच एक समझौता हो गया है कि कांग्रेस भाजपा का समर्थन करेगी और जब इस अध्यादेश को राज्यसभा में लाया जाएगा तब कांग्रेस वॉकआउट करेगी. कांग्रेस अपना पक्ष साफ करने में इतना समय क्यों नहीं ले रही है? हमें सब जगह से समर्थन मिला है, कांग्रेस की चुप्पी संदेहजनक है.
शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि देश में जो लोग सत्ता के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं, उन पर छापे पड़ रहे हैं. यह डर सरकार के मन में बैठा है जो अच्छी बात है. पटना में विपक्ष की बैठक नहीं, बल्कि देशभक्त लोगों की बैठक है. मैं भी उस बैठक में जा रहा हूं.
पटना में हो रही विपक्षी दलों की बैठक को लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि विपक्षी दलों की बैठक में प्रधानमंत्री पद के लिए बहुत उम्मीदवार हैं, लेकिन ये एक बैठक में तय नहीं हो पाएगा. हम समझते हैं कि हिंदुस्तान में अभी प्रधानमंत्री पद के लिए वैकेंसी नहीं है.
#WATCH बिहार: राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से पटना के सर्किट हाउस में मुलाकात की। pic.twitter.com/YB1djUk9zK
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन आज हो रही बैठक के लिए गुरुवार शाम को ही पटना पहुंच गए थे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विपक्षी दलों की बैठक के लिए गुरुवार शाम को ही पटना पहुंच गए. जहां उन्होंने बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की.
#WATCH नीतीश जी ने ऐसी बारात (पटना में कल होने वाली बैठक) लगाई है जिस बारात में सब दुल्हा है और सभी अपने शर्त मनवाने में लगे हुए हैं। इनका दिल मिले न मिले लेकिन हाथ जरूर मिलाएंगे। ममता बनर्जी क्या कांग्रेस के साथ समझौता करेगी? क्या वो बंगाल में कांग्रेस के लिए के लिए सीट... pic.twitter.com/HgWKC4cajm
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023
#WATCH कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा के बाद दिल्ली पहुंचे। pic.twitter.com/fLPNdfbufb
- ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2023