विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2015

राजकोट वन डे मैच पर पाटीदार आंदोलन का साया, आंदोलनकारी स्टेडियम में जुटने की तैयारी में

राजकोट वन डे मैच पर पाटीदार आंदोलन का साया, आंदोलनकारी स्टेडियम में जुटने की तैयारी में
पटेल आंदोलन का फाइल फोटो।
अहमदाबाद: गुजरात के राजकोट में 18 अक्तूबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका का तीसरा वन डे मैच खेला जाएगा, लेकिन इस मैच को लेकर आयोजक बेहद चिंता में हैं। गुजरात में चल रहे पाटीदार आरक्षण आंदोलन का साया इस वन डे मैच पर भी मंडरा रहा है।

हार्दिक ने पटेलों से स्टेडियम में पहुंचने का आह्वान किया
इस आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने पटेलों को आह्वान किया है कि वे हजारों की संख्या में इस मैच का टिकट खरीदकर ग्राउंड पर पहुंचें। ग्राउंड पर वे पाटीदार आरक्षण आंदोलन से जुड़े कपड़े और टोपी पहनकर पहुंचें ताकि पूरी दुनिया में पटेल आरक्षण से जुड़ा संदेश पहुंच जाए। इसे लेकर सरकार और क्रिकेट एसोसिएशन परेशान है।

सीएम नहीं जाएंगी, टिकट आई कार्ड से
सूत्रों के मुताबिक गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने तो फैसला ले लिया है कि वे मैच में नहीं जाएंगी। आयोजक भी इसे गंभीरता से ले रहे हैं। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने फैसला किया है कि अब टिकट सिर्फ आई कार्ड दिखाकर ही खरीदे जा सकेंगे। एक व्यक्ति को दो से ज्यादा टिकट नहीं बेचे जाएंगे। इसके अलावा यह आश्वासन लिया जाएगा कि मैच के दौरान कोई गड़बड़ी न हो और अगर ग्राउंड पर कोई गड़बड़ी होती है तो तुरन्त ग्राउंड का वह हिस्सा खाली करवा दिया जाएगा।

आयोजकों को चिंता यह है कि कटक की घटना के बाद अगर दोबारा मैच के दौरान कोई गड़बड़ी होती है तो भारत की साख पर सवाल उठेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, राजकोट वन डे, क्रिकेट, पाटीदार आंदोलन, हार्दिक पटेल, Gujrat, One Day At Rajkot, Patel Movement, Hardik Patel, CM Anandi Ben Patel, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com