विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2025

जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण फ्लाइट रद्द होने पर भड़के यात्री, कहा- हमें न्याय चाहिए

कुछ यात्रियों ने कहा कि खराब मौसम के कारण श्रीनगर जाने वाली उनकी उड़ान को डायवर्ट कर दिए जाने के बाद वे दोपहर 2 बजे जम्मू में उतरे. 

जम्मू-कश्मीर में खराब मौसम के कारण फ्लाइट रद्द होने पर भड़के यात्री, कहा- हमें न्याय चाहिए
उड़ानें रद्द होने से एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों ने किया जमकर हंगामा.
नई दिल्ली:

कश्मीर घाटी में खराब मौसम के कारण शनिवार को हवाई यातायात पर असर पड़ा और श्रीनगर हवाई अड्डे पर छह उड़ानें रद्द कर दी गईं. उड़ानें रद्द किए जाने से एयरपोर्ट पर मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया. साथ ही सोशल मीडिया पर कई सारी फोटो और वीडियो भी पोस्ट की, जिसमें टर्मिनल के अंदर बढ़ती भीड़ दिखाई दे रही थी. उड़ानें रद्द होने से अधिकतर यात्रियों की बस यही चिंता थी कि वो रात को कहां ठहरें. एक यात्री ने कहा, "मुझे रात के लिए ठहरने की जगह चाहिए क्योंकि उड़ान रद्द हो गई है. मेरे पास ठहरने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं. हमें न्याय चाहिए."

अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता और दिल्ली से आने वाली इंडिगो की तीन उड़ानें रद्द कर दी गईं थी. जिसके परिणामस्वरूप उनकी प्रस्थान उड़ानें भी रद्द की गईं. उन्होंने बताया कि खराब मौसम के कारण इंडिगो ने श्रीनगर से जम्मू जाने वाली उड़ान भी रद्द कर दी थी. अधिकारियों ने बताया कि स्पाइसजेट ने शाम को जाने वाली दो उड़ानें रद्द कर दीं. कुछ अन्य उड़ानें भी विलंबित रहीं.

एक यात्री ने कहा, "हम तब से यहीं हैं. हमने एयरलाइन से रात में ठहरने और श्रीनगर के लिए सुबह की उड़ान की व्यवस्था करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि रिफंड शुरू किया जा रहा है."

खराब मौसम के कारण दो की मौत

इसी बीच, जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के एक सुदूर गांव में भी खराब मौसम का असर दिखाई दिया और शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई. पिछले 24 घंटों के दौरान कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में आकाशीय बिजली कड़कने और गरज के साथ मध्यम से भारी बारिश हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com