दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट ( IGI airport) ने शुक्रवार शाम को ट्वीट कर ब्रिटेन से आने वाले हवाई यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग और आइसोलेशन नियमों को लेकर निर्देशों को स्पष्ट किया है. इसमें कहा गया है कि कोविड के आरटीपीसीआर टेस्ट (RTPCR Test) को लेकर इंतजार की अवधि 10 घंटे तक हो सकती है. जांच का खर्च और टेस्टिंग का नतीजा आने तक की अवधि में ठहरने का इंतजाम यात्रियों को खुद करना पड़ेगा..इस बीच दिल्ली के इंदिरा गांधी हवाई अड्डे से एक 34-सेकंड का वीडियो सामने आया है. जिसमें दिन के 10.30 बजे ब्रिटेन से 250 यात्रियों को लेकर आए विमान के दिल्ली पहुंचने के बाद हुए अव्यवस्था को देखा जा सकता है.दिन के 10.30 बजे ब्रिटेन से 250 यात्रियों को लेकर आए विमान के दिल्ली पहुंचने के बाद हुए अव्यवस्था को देखा जा सकता है. वीडियो में कोरोना वायरस की जांच और अन्य नियमों में अंतिम समय में हुए बदलाव के कारण लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है.
ब्रिटेन से विमान के उड़ान भरने के बाद दिल्ली के मुख्यमत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर नए नियम की जानकारी दी थी जिसके तहत यूके से आने वाले सभी लोग, जो कोरोना पॉजिटिव पाए जाते हैं उन्हें अनिवार्य रूप से आइसोलेशन में रहना होगा. जबकि निगेटिव आने वाले लोगों को 7 दिनों के लिए क्वारंटीन रहना होगा.
सरकार के फैसले से यात्रियों में परेशानी देखने को मिली कई ने ट्वीट कर इसका विरोध जताया. उनका कहना था कि वो अपने बच्चों के साथ यात्रा कर रहे हैं और पहले ही आरटी-पीसीआर टेस्ट करवा लिया है. लंदन में पहले ही उन्हें 10 घंटे तक इंतजार करना पड़ा है.शुक्रवार रात को सामने आए इस वीडियो में गुस्साए यात्रियों की भीड़ पुलिस और हवाई अड्डे के अधिकारियों द्वारा लगाए गए एक डेस्क के आसपास जमा होती हुई दिख रही है. हताशा में वो लोग चीख रहे हैं. वीडियो में एक आदमी की आवाज सुनी जा सकती है जिसमें वो कह रह है "हम अब इस बकवास को नहीं ले सकते"वीडियो में कई यात्रियों की आवाज सुनी जा रही है एक आदमी अपने एक साल के बच्चे को दिखा कर कह रहा है अब ये और इसे नहीं ले सकता है.यात्रियों की तरफ से जारी हंगामे के बीच एक महिला अधिकारी भी गुस्से में देखी गयी और यात्रियों को उंगली दिखाते हुए उन्हें डांट रही है. जबकि पुलिस के अधिकारी मामले को शांत करने का प्रयास कर रहे हैं.
एयरपोर्ट पर कई घंटों तक फंसे रहे ब्रिटिश यात्रियों में से एक सौरव दत्ता ने कहा, " यहां पूरी तरह अफरातफरी का आलम है, हम एक लाउंज के अंदर हैं और बाहर बहुत से सुरक्षाकर्मी हैं. हमसे ऐसे व्यवहार किया जा रहा है कि जैसे हम पिंजड़े में हो. होटल भी हमें क्वारंटाइन के लिए डील ऑफर कर रहे हैं. पहले ऐसी गाइडलाइन नहीं थी. कई अन्य यात्रियों ने भी ट्वीट के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को टैग किया.
गौरतलब है कि गुरुवार को केजरीवाल ने कहा था कि केंद्र सरकार को ब्रिटेन से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ा देनी चाहिए. जब ऐसा नहीं किया गया तब उन्होंने दिल्ली पहुंचने वाले यात्रियों के लिए नियम में परिवर्तन कर दिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं