विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2023

उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल का हिस्सा टूटा, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका

उत्तरकाशी जिले में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार तड़के अचानक टूट गया जिससे उसमें काम कर रहे कई श्रमिक अंदर फंस गए.

उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल का हिस्सा टूटा, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका
नई दिल्ली:

उत्तराखंड के उत्तरकाशी (Uttarkashi of Uttarakhand) के सिलक्यारा में एक निर्माणाधीण टनल का एक हिस्सा टूट गया. इस हादसे में 40 मजदूरों के फंसने की आशंका है. राहत और बचाव कार्य की शुरुआत की गई है. जानकारी के अनुसार यह हादसा देर रात हुई थी. यह सुरंग उत्तरकाशी में यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित था. प्रशासन की तरफ से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है. 

करीब 150 मीटर हिस्सा टूटा

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादसा सिलक्यारा की तरफ तड़के करीब चार बजे हुआ जब साढ़े चार किलोमीटर लंबी निर्माणाधीन सुरंग का करीब 150 मीटर हिस्सा टूट गया. घटना की जानकरी मिलते ही उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों की कमान संभाली. 

ऑल वेदर रोड योजना के तहत हो रहा था निर्माण 

मौके पर पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा मोचन बल, अग्निशमन, आपातकालीन 108 व सुरंग का निर्माण करा रही संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के कर्मचारी भी मौके पर सुरंग खुलवाने के काम में जुटे हुए हैं.  हर मौसम के अनुकूल चार धाम सड़क परियोजना के तहत बन रही इस सुरंग के बनने से उत्तरकाशी से यमुनोत्री धाम तक का सफर 26 किलोमीटर कम हो जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com