विज्ञापन

संसद के मॉनसून सत्र का तीसरा दिन: आज भी हंगामे के आसार, मंगलवार को क्‍या-क्‍या हुआ?

Sansad Updates: संसद के मॉनसून सत्र के दो दिन का ज्‍यादातर हिस्‍सा पहले ही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ चुका है. बुधवार को भी हंगामे के आसार हैं.

संसद के मॉनसून सत्र का तीसरा दिन: आज भी हंगामे के आसार, मंगलवार को क्‍या-क्‍या हुआ?
  • संसद के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन भी हंगामे के आसार हैं. विपक्ष बिहार में चल रहे SIR को मुद्दा बना रहा है.
  • मंगलवार को संसद के बाहर विपक्षी सांसदों ने मकर द्वार के निकट मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में प्रदर्शन किया.
  • मंगलवार को दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित होती रही और दोनों ही सदनों में प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चल सके.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली:

Monsoon Session Day 3 Updates: संसद के मॉनसून सत्र का आज बुधवार को तीसरा दिन है और आज भी दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे के आसार हैं. सत्र के दो दिन का ज्‍यादातर हिस्‍सा पहले ही विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ चुका है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी दोनों सदनों में और संसद के बाहर विपक्ष का भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी दलों के सदस्यों के भारी हंगामे के कारण बाधित रहा.

दोनों सदनों की कार्यवाही दो बार के स्थगन के बाद दिनभर के लिए स्थगित कर दी गईं, जिससे प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं हो पाए. आज, बुधवार को भी संसद के तीसरे दिन हंगामे के आसार हैं, क्योंकि विपक्ष ऑपरेशन सिंदूर और प्रधानमंत्री के विदेश दौरे जैसे मुद्दों पर सरकार से जवाब चाहता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रिटेन दौरे के लिए रवाना होंगे, जिसे विपक्ष एक बड़ा मुद्दा बना सकता है. 

मॉनसून सत्र के दूसरे दिन क्‍या-क्‍या हुआ? 

  1. मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) पर हंगामा: मंगलवार को बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों में अंदर और बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, द्रमुक और अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने इस मुद्दे पर तत्काल चर्चा की मांग की. हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई और कई बार स्थगित करनी पड़ी.
  2. संसद में तख्तियां लहराने पर आरोप-प्रत्यारोप: संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिूजू ने लोकसभा में विपक्ष पर 'दोहरे मानदंड' का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) की बैठक में पोस्टर न लाने की सहमति दी थी, लेकिन फिर भी सदन में तख्तियां लहरा रहे हैं और चर्चा नहीं होने दे रहे हैं. विपक्षी सदस्य लगातार तख्तियां दिखा रहे थे जिन पर मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में नारे लिखे थे.
  3. शिवराज सिंह चौहान ने जोड़े हाथ: लोकसभा में सत्र शुरू होने पर केंद्रीय कृषि कल्‍याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चर्चा शुरू करनी चाही, विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. इस दौरान शिवराज ने विपक्षी सांसदों के सामने हाथ भी जोड़े और आग्रह किया कि आज का दिन किसानों के मुद्दे, उनकी समस्‍याओं और योजनाओं को लेकर समर्पित है, इसलिए चर्चा होने दें, लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी रहा. स्‍पीकर ओम बिरला के अनुरोध पर भी हंगामा नहीं रुका तो सदन स्‍थगित करना पड़ा. 
  4. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग: विपक्षी सांसदों ने पहलगाम हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसे संवेदनशील मुद्दों पर प्रधानमंत्री के जवाब और सदन में चर्चा की भी मांग की. किरेन रीजीजू ने बताया कि बीएसी में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा का समय तय किया गया था, लेकिन विपक्ष सभी मुद्दों पर एक साथ चर्चा चाहता है. किरण रिजिजू ने कहा कि सरकार चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष हंगामा कर रहा है और देश के करदाताओं के पैसे और सदन का समय बर्बाद कर रहा है.
  5. लोकसभा में बार-बार स्थगन: लोकसभा में 11 बजे कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके कारण सदन को पहले 12 बजे तक और फिर 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा. दोपहर 2 बजे कार्यवाही फिर से शुरू होने पर भी हंगामा जारी रहा, जिसके बाद पीठासीन सभापति दिलीप सैकिया ने सदन को बुधवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों से सदन चलने देने की अपील की और कहा कि तख्तियां लाना सदन की परंपरा के अनुकूल नहीं है.
  6. राज्यसभा में भी गतिरोध: उच्च सदन में भी समान स्थिति देखने को मिली. 11 बजे कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनटों में इसे 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. दोपहर 12 बजे कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो भी हंगामा जारी रहा और इसे 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा. दोपहर 2 बजे जब कार्यवाही फिर से शुरू हुई, तो हंगामा नहीं थमने पर उपसभापति हरिवंश ने सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया. हंगामे के कारण दोनों सदनों में महत्वपूर्ण प्रश्नकाल और शून्यकाल नहीं चल पाए.
  7. उपराष्ट्रपति के इस्तीफे की सूचना: राज्यसभा में पीठासीन अध्यक्ष घनश्याम तिवाड़ी ने सदन को सूचित किया कि गृह मंत्रालय ने संविधान के अनुच्छेद 67 (ए) के तहत उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के तत्काल प्रभाव से इस्तीफे की 22 जुलाई 2025 को एक अधिसूचना जारी की है.
  8. सीपीआई का नोटिस अस्वीकृत: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के सदस्य पी संदोष कुमार ने उपराष्ट्रपति पद से जगदीप धनखड़ के 'अप्रत्याशित' इस्तीफे पर सदन में चर्चा के लिए नोटिस दिया था, जिसे हरिवंश ने अस्वीकृत कर दिया.
  9. विपक्ष का 'मकर द्वार' पर प्रदर्शन: विपक्षी 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस' (इंडिया) के घटक दलों के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के मुद्दे पर संसद के 'मकर द्वार' के निकट विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा, राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज झा और मीसा भारती सहित कई सांसद शामिल थे.
  10. मॉनसून की बारिश ने सबको भिंगोया: मॉनसून सत्र के दौरान मॉनसून की बारिश ने भी सांसदों को खूब भिंगोया. कोई सांसद छाते में भागते नजर आए तो कोई रेनकोट में नजर आए. इस दौरान कुछ खूबसूरत तस्‍वीरें भी देखी गईं. जैसे कि बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव की मुलाकात की तस्‍वीरें. 
Latest and Breaking News on NDTV

बुधवार को भी हंगामे के आसार 

पीएम मोदी का ब्रिटेन दौरा और विपक्ष का रुख: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ब्रिटेन दौरे के लिए रवाना होंगे. विपक्ष इसे एक बड़ा मुद्दा बना सकता है, खासकर 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रधानमंत्री के सदन में जवाब की मांग के बीच. पीएम के विदेश दौरे को लेकर विपक्ष सदन में हंगामा और तेज कर सकता है.

बुधवार को मॉनसून सत्र का तीसरा दिन है और लोकसभा-राज्यसभा में आज भी विपक्ष के हंगामे के प्रबल आसार हैं. बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसे मुद्दे आज भी सदन में उठाए जाएंगे.

आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में एसआईआर के 'संवैधानिक और चुनावी निहितार्थों' पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है, जिस पर आज चर्चा हो सकती है. सरकार ने बार-बार कहा है कि वह सभी मुद्दों पर नियम के तहत चर्चा के लिए तैयार है, बशर्ते विपक्ष सदन की कार्यवाही बाधित न करे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com