
राजस्थान के झुंझुनूं से एक हैरान करने वाल वीडियो सामने आया है. यहां पूरी एक पहाड़ी ही कुछ सेकेंड्स में भरभराकर ढह गई. घटना नारी गांव की बताई जा रही है. पहाड़े के इस तरह से टूटने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
राजस्थान: झुंझुनूं में भरभरा कर गिरी पहाड़ी. पहाड़ी गिरने से गांव में हुआ तेज धमाका. पहाड़ी गिरने के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल. ग्रामीणों ने प्रशासन को दी इसकी सूचना#Rajasthan pic.twitter.com/IOt2bdhAOr
— NDTV India (@ndtvindia) July 23, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से महज 28 सेकेंड में पूरा पहाड़ ही टूट गया. इस वीडियो में दिख रहा है कि जिस समय पहाड़ टूटा उस दौरान काफी तेज आवाज सुनाई दी. पहाड़ के टूटने का यह वीडियो स्थानीय लोगों ने भी शूट किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं