विज्ञापन
52 seconds ago

Parliament Monsoon Session 2025 Live:  गृह मंत्री अमित शाह ने ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव पर जानकारी देते हुए बताया कि पहलगाम हमले के आतंकियों को ढेर कर दिया गया है . संसद के मानसून सत्र में 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) पर विशेष चर्चा का दिन है. सोमवार को इस मामले पर 16 घंटे तक चर्चा हुई. दोपहर शरू हुई सदन की कार्यवाही रात को 1 बजकर करीब 52 मिनट तक चली. इस दौरान कई मौकों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला. आज भी सदन का माहौल गर्म दिख रहा है. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा आज भी जारी है. पीएम मोदी शाम 7 बजे सदन को संबोधित करते हुए समापन भाषण देंगे. सबकुछ डिटेल में जानें.

पहलगाम पर अमित शाह ने संसद में क्या बताया? 

पहलगाम पर हिंदू vs भारतीय पर जब भड़कीं प्रियंका गांधी

ऑपरेशन सिंदूर की बहस में अखिलेश यादव सरकार को क्या-क्या सुना गए

PARLIAMENT MONSOON SESSION  LIVE BLOG...

ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर सरकार का समर्थन किया... राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर के मुद्दे पर सरकार का समर्थन किया और चट्टान की तरह उसके साथ खड़ा रहा. 

आज नहीं तो कल पता चल ही जाएगा... डिंपल यादव ने लोकसभा में सरकार को आखिर ये क्यों कहा | Dimple Yadav in Lok Sabha on Operation Sindoor

आज नहीं तो कल पता चल ही जाएगा... डिंपल यादव ने लोकसभा में सरकार को आखिर ये क्यों कहा

पाकिस्तान को भारत से युद्धविराम की भीख मांगनी पड़ी... अनुप्रिया पटेल

अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकियों को करारा जवाब दिया है. भारत की ओर से की गई सख्त कार्रवाई में नौ आतंकी ठिकानों को तबाह किया गया. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन 'महादेव' के तहत भी कई आतंकियों को मार गिराया गया. अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया है कि भारत आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेगा. हमने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला किया, लेकिन पाकिस्तान ने जवाब में भारत के नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया। अंततः पाकिस्तान को भारत से युद्धविराम की भीख मांगनी पड़ी.

राहुल गांधी संसद पहुंचे

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे, दोनों सदनों में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा चल रही है. उनके शीघ्र ही बोलने की उम्मीद है.

कितने विमान गिरे... डिंपल यादव

सपा नेता डिंपल यादव ने कहा कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) ने स्वीकार किया है कि लड़ाकू विमान गिरे हैं. उन्होंने कहा कि आज नहीं तो कल यह जानकारी सामने आ ही जाएगी कि कितने विमान गिरे हैं. जब गिनती के ही विमान हैं, तो फिर इसकी जानकारी देने में क्या दिक्कत है.

सीजफायर में डोनाल्ड ट्रंप की क्या भूमि... डिंपल यादव

सपा नेता डिंपल यादव ने कहा कि जिस समय यह घटना घटी, उस वक्त अमेरिकी नेता जेडी वेंस भारत में मौजूद थे, लेकिन कश्मीर घाटी में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना ने नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. डिंपल यादव ने सवाल उठाया कि जब भारत मजबूत स्थिति में था, तो सीजफायर क्यों किया गया? उन्होंने यह भी पूछा कि इस पूरे घटनाक्रम में डोनाल्ड ट्रंप की क्या भूमिका रही?"

आप देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं... सागरिका घोष

टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने कहा कि अब आप देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे समय में जब हमारी एकता सबसे जरूरी है, खासकर युद्ध के दौरान. आप बंगाली भाषी लोगों पर बांग्लादेशी घुसपैठिए होने का आरोप लगा रहे हैं और ऐसा करके आप देश को कमजोर कर रहे हैं.

ऑपरेशन सिंदूर : लोकसभा में क्या बोले कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल

लोकसभा में कांग्रेस सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि अपने सहयोगियों की तरह, मैं भी अपने देश के उन बहादुर सैनिकों को सलाम करता हूं जो ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा हैं. लेकिन गृह मंत्री अमित शाह का भाषण सुनकर मैं पूरी तरह हैरान रह गया. उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. मेरे सहयोगी गौरव गोगोई ने सुरक्षा विफलता के मुद्दे से शुरुआत की. इस तरफ से सभी ने यही तर्क दोहराया, लेकिन हमारे गृह मंत्री ने सुरक्षा विफलता का एक शब्द भी नहीं सुना. सुरक्षा विफलता के अलावा, उन्होंने हर चीज़ पर बात की.

संसद पहुंचे PM मोदी

प्रधानमंत्री मोदी संसद पहुंच गए हैं. उनके शाम 5.30 बजे के बाद बोलने की उम्मीद है.

ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

विपक्ष के नेता ने सही शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया"- जेपी नड्डा

प्रधानमंत्री की गरिमा का भी ध्यान नहीं रख पाए... खरगे

जेपी नड्डा ने कहा कि मैंने शब्द वापस लिया है. मैं क्षमा भी मांगता हूं. अगर आपकी भावना को ठेस पहुंची है. लेकिन मैं यह कहना चाहता हूं कि आप भावनाओं में इतना ज्यादा बह गए कि प्रधानमंत्री की गरिमा का भी ध्यान नहीं रख पाए. इसका हमें दुख है.

माफी मांगनी चाहिए... मल्लिकार्जुन खरगे

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वह इस सदन में कुछ मंत्रियों का सम्मान करते हैं, जिनमें जे.पी. नड्डा भी शामिल हैं. लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग उन्हें 'मेंटल' कहकर अपमानित किया है. खरगे ने कहा कि ऐसे लोगों को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

'नरेंद्र मोदी आज दुनिया के सबसे चर्चित नेताओं में से एक..'

बीजेपी सांसद जे.पी. नड्डा ने कहा कि विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई कुछ टिप्पणियों को संसद के रिकॉर्ड से हटाने की मांग की गई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुनिया के सबसे चर्चित नेताओं में से एक हैं. हमें उनकी नेतृत्व क्षमता पर गर्व है. न सिर्फ पार्टी को, बल्कि पूरे देश को भी."

'मेहंदी वाले हाथों ने पति की लाश उठाई'

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मैं पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना भी व्यक्त करता हूं. मैं कहना चाहता हूं - मेहंदी वाले हाथों ने पति की लाश उठाई है, बेबस रोते बच्चों ने पापा की जान गंवई है, अश्रु भरे लाचार खड़ी बेबस नारी को देखा है, पहलगाम घाटी मैंने अपनों को मरते देखा है.

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सदन में ‘‘पहलगाम में आतंकवादी हमले के जवाब में भारत के मजबूत, सफल एवं निर्णायक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विशेष चर्चा’’ में हिस्सा लेते हुए कहा कि सरकार को आतंकवादी हमले रोकने में ‘चूक’ और ‘विफलता’ स्वीकार करनी चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि हमले को लेकर जवाबदेही तय की जानी चाहिए, और पहलगाम हमले के लिए जो भी जिम्मेदार हो, उसे इस्तीफा देना चाहिए. खरगे ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 2015 की उस पाकिस्तान यात्रा पर तंज कसा जो पूर्व निर्धारित नहीं थी . उन्होंने कहा, 'आप पाकिस्तान पर सख्त कार्रवाई की बात कर रहे हैं, लेकिन हमें यह भी याद है कि आप अचानक बिना किसी पूर्व घोषणा के लाहौर पहुंच गए थे.' उन्होंने कहा, “आप कहते हैं कि देश में आतंकी ढांचे को काफी हद तक नष्ट कर दिया गया है. अगर ऐसा है तो फिर 26 लोगों की जान लेने वाला पहलगाम हमला कैसे हो गया?”

नेहरू आपके नाना-दादा हो सकते हैं... : निशिकांत दुबे

लोकसभा में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि प्रियंका गांधी बहुत कुछ कहकर गईं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें इतिहास से कोई मतलब नहीं है. दुबे ने कहा कि जो इतिहास को भूलता है, वह खुद को मिट्टी में मिला देता है. इतिहास से सीखना चाहिए और वर्तमान में जीना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने नेहरू जी पर एक तरह का 'स्टांप' लगा रखा है. दुबे ने कहा, 'नेहरू आपके नाना-दादा हो सकते हैं, लेकिन उनके कार्यों पर सवाल उठाने का हमें पूरा अधिकार है.

'क्या यही आपकी देशभक्ति है?'

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम बैठक (सर्वदलीय) में शामिल हुए, लेकिन आप चुनाव प्रचार के लिए बिहार गए. क्या यही आपकी देशभक्ति है?. उन्हें आज सदन में होना चाहिए था और हमारी बात सुननी चाहिए थी. अगर आपमें सुनने की क्षमता नहीं है, तो आप उस पद पर बने रहने के लायक नहीं हैं.

'हमारे पत्रों को कचरे के डिब्बे में डाल दिया जाता है'

राज्यसभा के विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकसभा के विपक्ष के नेता राहुल गांधी और मैंने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर एक विशेष सत्र (संसद का) बुलाने की मांग की थी. लेकिन पत्र का कोई जवाब नहीं आया. हमारे पत्रों को कचरे के डिब्बे में डाल दिया जाता है. वे इसे पढ़ते भी नहीं हैं. अगर आपमें इतना अहंकार है, तो एक दिन आपके अहंकार को तोड़ने वाले लोग आएंगे. यह अच्छा नहीं है. आपके पास एक-दो वाक्य लिखने का समय नहीं है. लोगों के गले पड़ने की फुर्सत है.

टीएमसी सांसद सयानी घोष ने क्या कहा?

टीएमसी सांसद सयानी घोष ने कहा कि जोखिम हम उठाएं, ऑपरेशन हम करें और खीर खाकर चाचा चौधरी चले जाएं. यह स्वीकार्य नहीं है. नैरेटिव की लड़ाई में आप हार गए हैं. एक बार फिर पाकिस्तान पर भारत की जीत हुई है. 

'सच बताइए, सच सुनिए, तभी इसमें से कुछ निकलेगा' - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

'जवाबदेही तय की जाए...' : खरगे

खरगे ने राज्यसभा में कहा कि सरकार आतंकवादी हमले रोकने में ‘चूक’ और ‘विफलता’ स्वीकार करे, जवाबदेही तय की जाए, और पहलगाम हमले के लिए कौन जिम्मेदार है, जो भी हो, उसे इस्तीफा देना चाहिए. प्रधानमंत्री को ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार में चुनाव प्रचार के बजाय सर्वदलीय बैठक में होना चाहिए था.

'सच बताइए, सच सुनिए, तभी इसमें से कुछ निकलेगा' - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे

राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 1962 में भारत-चीन युद्ध के दौरान कुछ विपक्षी सांसदों के कहने पर जवाहरलाल नेहरू ने संसद का विशेष सत्र बुलाया था. आपने नहीं बुलाया. कम से कम मीटिंग की. मैं और राहुल गांधी मीटिंग में आए थे. लेकिन आपके मोदी जी कहां थे? क्यों नहीं आए थे? वह चुनाव प्रचार में बिहार में व्यस्त थे. आज इस सदन में पीएम को बैठना चाहिए था. सुनना चाहिए था..

'तो फिर पहलगाम हमला कैसे हुआ?'

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अगर देश में आतंकी ढांचा नष्ट हो चुका है तो फिर पहलगाम हमला कैसे हुआ.

वो जानते हैं भारत के सैनिकों से नहीं जीत सकते...राज्यसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राज्यसभा में कहा कि पाकिस्तान के हुक्मरान जानते हैं कि वो भारत के सैनिकों से नहीं जीत सकते. इसलिए वो आतंकवाद को पालते हैं.

क्या नागरिकों की सुरक्षा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है? लोकसभा में प्रियंका गांधी वाड्रा

कांग्रेस सांसद नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "वहां (बैसरन घाटी, पहलगाम में) एक भी सुरक्षाकर्मी क्यों मौजूद नहीं था? क्या नागरिकों की सुरक्षा प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है?" 

चीन राक्षस है हमारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहा है...लोकसभा में अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि हमें सिर्फ पाकिस्तान से खतरा नहीं बल्कि चीन से भी है जो हमारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहा है. चीन राक्षस है, जिससे हमें बहुत खतरा, हम क्यों उन पर अपनी निर्भरता कम नहीं करते. कोई ऐसी नीति नहीं बनाते कि दस से पंद्रह साल हमें उनकी जरूरत ना पड़े. हमें सीमा पर चीन की तरह बुनियादी ढांचे बनाने चाहिए और सेना का बजट भी बढ़ना चाहिए.

हमें तो उम्मीद थी कि सरकार...लोकसभा में अखिलेश यादव

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "आखिर ऐसी क्या वजह थी कि सरकार को युद्धविराम की घोषणा करनी पड़ी? हमें तो उम्मीद थी कि सरकार खुद ही इसकी घोषणा कर देगी. लेकिन चूंकि उनकी गहरी दोस्ती है, इसलिए सरकार ने अपने दोस्त से ही युद्धविराम की घोषणा करने को कहा..."

ऑपरेशन सिंदूर पर बोल रहे हैं अखिलेश यादव

  1. लोकसभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सबसे पहले भारतीय सेना का आभार जताया. 
  2. हमारी सेना ने न सिर्फ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया बल्कि पाकिस्तान के एयरबेस भी उड़ा दिए.
  3. टीवी को देखने पर लगा कि कराची हमारा हो गया, लाहौर हमारा हो गया.
  4. एक बार तो ऐसे लगा कि पीओके हमारा हो जाएगा. कुछ लोग तो पीओके में कब्जे की बात कर रहे थे.
  5. सरकार आखिर क्यों पीछे हट गई. आखिर क्या वजह रही कि अचानक से सीजफायर का ऐलान कर दिया.  

ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव पर एक घंटे तक बोले गृह मंत्री अमित शाह

लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह 1 घंटे 16 मिनट तक बोले. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर ऑपरेशन महादेव की हर अहम जानकारी दी.

क्या कुछ हुआ आपने विपक्ष को कब बताया...लोकसभा में कनिमोझी करुणानिधि

डीएमके की कनिमोझी करुणानिधि ने कहा कि जब पहलगाम का आतंकी हमला हुआ तो हर पार्टी सरकार के साथ थी पर जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ तो क्या आपने विपक्ष से किसी को बुलाकर ये बताया कि क्या कुछ हुआ है. क्या हमारी विदेश नीति पूरी तरह फेल नहीं हुई. आखिर विदेश नीति किस ढर्रे पर चल रही है. जो कि हमारे साथ पड़ोसी मुल्क तक नहीं खड़े थे.

आतंकी को जहां मारते हैं वहीं गाड़ देते हैं...गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पहले किसी के जनाजे में दस-दस हजार लोग उमड़ते थे लेकिन अब जो आतंकी जहां मरता है उसे वहीं पर गाड़ दिया जाता है. हमारी सरकार में किसी आतंकी के जनाजे में भीड़ जुटने की कोई इजाजत नहीं.

आतंकियों को ठोक दिया...लोकसभा में अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जो मुझसे जवाब मांगते हैं, मेरा तो जवाब देना नहीं बनता क्योंकि हमारे जवानों ने तो पहलगाम के आतंकियों को ठोक दिया. अब मैं इस पर क्या ही बोलूं

पाकिस्तान का बचाव करके क्या मिलेगा? लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह

दिल्ली | कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के बयान पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कल पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने पाकिस्तान से आने वाले आतंकवादियों के सबूत पर सवाल उठाया था... वो किसे बचाना चाहते हैं? पाकिस्तान का बचाव करके उन्हें क्या मिलेगा?... हमारे पास सबूत है कि ये तीनों पाकिस्तानी थे. हमारे पास उन दोनों के वोटर आईडी नंबर हैं... उनके पास से बरामद चॉकलेट पाकिस्तान में बनी हैं... इस देश के पूर्व गृह मंत्री पाकिस्तान को क्लीन चिट दे रहे हैं. अगर वो पाकिस्तानी नहीं थे, तो चिदंबरम ये सवाल भी उठा रहे हैं कि पाकिस्तान पर हमला क्यों हुआ... 130 करोड़ लोग पाकिस्तान को बचाने की उनकी साजिश देख रहे हैं..."

पाकिस्तान न होता तो ये दिन ना देखना पड़ता...लोकसभा में गृह मंत्री

  • 1962 के युद्ध में क्या हुआ, 38000 वर्ग मीटर का हिस्सा अक्साई चीन को दे दिया गया
  • तब जवाहर लाल नेहरू ने कहा कि वहां एक घास का तिनका भी नहीं उगता क्या करोंगे.
  • राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीन के साथ एमओयू किया, बताओ उस एमओयू में क्या था
  • जब हमारे सैनिक चीन के साथ आंख से आंख मिलाकर बैठे थे, तब राहुल गांधी चीनियों से बैठक कर रहे थे.
  • सारी आतंकवादी की जड़ पाकिस्तान है, अगर ये विभाजन स्वीकार ना करते तो आज ये दिन नहीं देखना पड़ता

ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू किया

लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "30 अप्रैल को सीसीएस की बैठक हुई थी, जिसमें सुरक्षा बलों को पूरी तरह से ऑपरेशनल आज़ादी दी गई थी. ऑपरेशन सिंदूर 7 मई को शुरू किया गया और 1:04 बजे से 1:24 बजे के बीच चलाया गया. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया, इस हमले में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक नहीं मारा गया."

हमने उनके 11 एयरबेस तबाह किए उनके सारे सिस्टम धरे रह गए...लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह

  • हमने उनके 11 एयरबेस तबाह कर दिए और एयर डिफेंस सिस्टम धरे के धरे रह गए
  • जब उन्होंने हमारे रिहायशी इलाकों में हमला किया तब भी हमने उनके रिहायशी इलाकों पर हमला नहीं बोला.
  • हमारी पूरी सेना चौकन्नी थी, हमने उन्हें छिन्न-बिन्न कर दिया. उनके पास हमारी शरण में आने के अलावा कोई और रास्ता नहीं था.
  • जिसके बाद उनके डीजीएमओ ने सीजफायर का अनुरोध किया तब जाकर हम रुके.

हमने तो आतंकियों पर हमला किया लेकिन पाकिस्तान से गलती हो गई...ऑपरेशन सिंदूर पर अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हमने तो हमला किया था, पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर लेकिन पाकिस्तान से एक गलती हो गई. जो  आतंकी पर हमला वो उन्होंने अपने पर मान लिया. मगर दूसरे दिन इनकी श्रद्धांजलि का कार्यक्रम हुआ और उन्हें ये मालूम नहीं हुआ ये पूरी दुनिया ये देखेगी. ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को पूरी दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया.

हमने पाकिस्तान को घुसकर मारा...लोकसभा में अमित शाह

  1. हमने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया लेकिन इसमें एक भी आम नागरिक नहीं मारा गया है.
  2. सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक में हमने पीओके पर हमला किया जो हमारा हिस्सा है.
  3. लेकिन इस बार हमने पाकिस्तान के भीतर हमला किया है जो कि उनका हिस्सा है.

पी चिंदबरम के बयान पर बरसे गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने सवाल उठाया कि क्या सबूत है कि आतंकवादी पाकिस्तानी थे, मैं चिदंबरम से कहना चाहता हूं कि हमारे पास सबूत है कि तीनों पाकिस्तानी थे

ऑपरेशन सिंदूर पर गृह मंत्री क्या कुछ बता रहे हैं प्वाइंट्स में जानें

  1. रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और इसके परिणाम के बारे में अच्छे से बताया
  2. 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए, जिसमें एक नेपाली शामिल था.
  3. जैसे ही मुझे खबर मिली मैं तुरंत निकल गया और ये पुख्ता किया कि आतंकी भाग ना पाए
  4. 23 अप्रैल को सबसे पहले सिंधु जल संधि को स्थगित किया गया, वीजा सस्पेंड किए
  5. जिस तारीख को ये आतंकी हमला हुआ, उसी दिन जरूरी निर्णय हो चुके थे.

आतंकियों को पनाह देने वाले भी गिरफ्तार...लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह

दिल्ली | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "... एनआईए ने उन्हें शरण देने वालों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें खाना खिलाने वालों को हिरासत में लिया गया था. जब आतंकवादियों के शव श्रीनगर पहुंचे, तो उनकी पहचान पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले तीन लोगों के रूप में हुई... आतंकी हमले के कारतूसों की एफएसएल रिपोर्ट पहले से ही तैयार थी... कल तीनों आतंकवादियों की राइफलें जब्त कर ली गईं और एफएसएल रिपोर्ट से उनका मिलान किया गया... कल चंडीगढ़ में आगे की जांच की गई, उसके बाद पुष्टि हुई कि ये तीनों वही थे जिन्होंने आतंकी हमला किया था..."

पहलगाम के आतंकियों के बारे में क्या बता रहे हैं अमित शाह

  1. पहलगाम हमले में शामिल तीनों आतंकी पाकिस्तानी थे, उनमें से दो के वोटर आईडी कार्ड नंबर हमारे पास है.
  2. इनके पास से चॉकेलट मिली है वो भी पाकिस्तान की है, इनके पास से राइफल भी मिली है.

जिम्मेदारी हमारी है पर आपने क्या किया...लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कल हमसे पूछ रहे थे कि पहलगाम में आतंकी कैसे आए. सरकार की जिम्मेदारी है, यकीनन हमारी जिम्मेदारी है. पर जब आपकी सरकार थी तब आपने क्या कहा.

कैसे पहचाने गए पहलगाम हमले के आतंकी...लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बताया

लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कल के ऑपरेशन में तीनों आतंकवादी - सुलेमान, अफगान और जिबरान मारे गए. जो लोग उन्हें खाना पहुंचाते थे, उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया था. जब इन आतंकवादियों के शव श्रीनगर लाए गए, तो हमारी एजेंसियों द्वारा हिरासत में रखे गए लोगों ने उनकी पहचान की."

6 दिन की शादी वाली बच्ची विधवा होकर मेरे सामने खड़ी थी...लोकसभा में गृह मंत्री

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 6 दिन की शादी वाली बच्ची विधवा होकर मेरे सामने खड़ी थी. वो दृश्य मैं कभी नहीं भूल सकता. मैं वहां मिला था दुखी परिवारों से.

ऑपरेशन महादेव पर अहम जानकारी दे रहे रक्षा मंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "एक संयुक्त ऑपरेशन महादेव में, भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीन आतंकवादियों को मार गिराया है."

पहलगाम में 1 बजे हमला हुआ और मैं 5 बजे वहां था...लोकसभा में अमित शाह

गृह मंत्री ने कहा कि पहलगाम में हमला हुआ मैं 5 बजे श्रीनगर में उतर चुका था.

ऑपरेशन महादेव पर लोकसभा में गृह मंत्री ने दी जानकारी

गृह मंत्री ने कहा कि कल ऑपरेशन महादेव में तीन आतंकवादियों को ज्वाइंट ऑपरेशन में ढेर किया गया. जो कि पहलगाम हमले में शामिल थे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संसद पहुंचे है. जहां वो थोड़ी देर में लोकसभा को संबोधित करेंगे.

राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई वैसे ही हंगामा होने लगा, जिसके बाद राज्यसभा को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 2 बजे राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलेंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दोपहर करीब 2 बजे राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलेंगे. कल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर बोले थे. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे आतंकवाद के खिलाफ भारत ने सफल ऑपरेशन सिंदूर चलाया.

लोकसभा में आज की कार्यवाही शुरू

लोकसभा में आज की कार्यवाही शुरू हो चुकी है, फिलहाल प्रश्नकाल चल रहा है. इस वक्त केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह सवालों के जवाब दे रहे हैं.

SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) मुद्दे के खिलाफ विपक्ष ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

दिल्ली: बिहार में SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) मुद्दे के खिलाफ विपक्ष ने संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में 7 बजे बोलेंगे पीएम मोदी

संसद में पीएम मोदी आज ऑपरेशन सिूंदर पर 7 बजे बोलेंगे. बीते दिन भी संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर देर रात तक लंबी बहस चली. जहां सरकार ने अपना पक्ष रखा वहीं विपक्षी खेमे ने सरकार पर सवालों की बौछार की.

Sansad Satra Live: धर्मेंद्र यादव के दावे से लोकसभा में हुई नोकझोंक

समाजवादी पार्टी नेता धर्मेंद्र यादव ने लोकसभा में दावा किया कि पहलगाम आतंकी हमले का एक कारण खुफिया विफलता थी और यह देश के लिए शर्म की बात है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 'युद्धविराम' की घोषणा की.सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा में भाग लेते हुए यादव की कुछ टिप्पणी की, जिसके बाद विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सभापति से आग्रह किया कि यादव के दावों को रिकॉर्ड से हटाया जाए

Sansad Satra Live: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान PM मोदी-ट्रंप के बीच नहीं हुई थी बात-जयशंकर

वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिका से बातचीत में किसी भी स्तर पर व्यापार के विषय का कोई लेनादेना नहीं था. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 22 अप्रैल से 17 जून तक कोई बातचीत नहीं हुई.

Sansad Satra Live: राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को दो टूक

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर को तीनों सेनाओं के समन्वय का बेमिसाल उदाहरण बताते हुए कहा कि यह कहना गलत और निराधार है कि इस अभियान को किसी दबाव में आकर रोका गया था. साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि यदि उसकी कुछ ‘गलतफहमी’ बची रह गयी है तो उसे भी दूर कर दिया जाएगा.

Sansad Satra Live: हनुमान बेनीवाल ने क्यों कहा- ये दुर्भाग्य है

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि बहुत ही दुर्भाग्य है कि 22 अप्रैल को घटना हुई और 8 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत हुई. दो दिन तक यह ऑपरेशन चला, जिसके बाद सरकार ने कहा कि पाकिस्तान घुटनों पर आ गया और देश की मीडिया ने कहा कि कराची पहुंच गए और लाहौर पर कब्जा कर लिया, इस्लामाबाद पर झंडा फहराने वाले हैं. 

Sansad Satra Live: सुप्रिया सुले ने की पीएम मोदी की सराहना

एनसीपी (शरद पवार गुट) की सांसद सुप्रिया सुले ने लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान बोलते हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद गठित सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में विपक्ष के नेताओं को जगह देने के लिए पीएम मोदी की सरहाना की. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने एक्स पर सुप्रिया सुले के संबोधन का वीडियो शेयर करते हुए इसे लोकतंत्र की खूबसूरती बताया.

Sansad Satra Live: भारत की नीति जीरो टॉलरेंस की-एस जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को साफ करते हुए लोकसभा में जवाब देते हुए कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर कोई बातचीत नहीं हुई थी. 

Parliament Monsoon Session Live: ओवैसी ने सरकार से पूछा सवाल

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में कहा कि भारतीय संविधान के मुताबिक, भारत एक संप्रभु देश है. जिसका अर्थ है कि भारत अपने फैसले खुद करेगा लेकिन संघर्ष विराम की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की. उन्होंने कहा कि ट्रंप द्वारा घोषणा किए जाने का भारतीय सशस्त्र बलों पर क्या असर होगा, सरकार को सोचना चाहिए. भारत अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान का खंडन भी नहीं कर रहा है. 

Parliament Monsoon Session Live: अमित शाह की विपक्ष को खरी-खरी

ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर के जवाब देने के दौरान विपक्ष की तरफ से शोरगुल शुरू हो गया. इससे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नाराज हो गए और विपक्षी नेताओं को जमकर खरी-खोटी सुनाई.

Sansad Live: कांग्रेस नेता ने सरकार से पूछे कई सवाल

लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गौरव गोगोई ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि ऑपरेशन सिंदूर क्यों रोका गया था और पहलगाम के आतंकी अब तक गिरफ्त से बाहर क्यों हैं?

Sansad Live: राजनाथ सिंह ने विपक्ष से पूछे तीखे सवाल

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल उठाने वाले विपक्ष के नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस अभियान में भारत के कितने विमान गिरे, यह पूछने के बजाय यह पूछना चाहिए कि देश की सेनाओं ने दुश्मन के कितने विमान गिराए.

Sansad Satra Live: ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा का माहौल गरम

लोकसभा में सोमवार का दिन काफी गहमागहमी भरा रहा. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान सत्ता और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com