लोकसभा में अमित शाह का सोनिया गांधी पर निशाना.
- गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में बाटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र करते हुए सोनिया गांधी पर तीखा प्रहार कियाय
- अमित शाह ने कहा कि बैसरन के आतंकवादियों को सेना और सीआरपीएफ ने मार गिराया.
- विपक्ष के हंगामे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि सेना और सीआरपीएफ ने ही आतंकवादियों को खत्म किया है.
ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम के आतंकियों पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने बाटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र करते हुए सोनिया गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सलमान खुर्शीद के एक इंटरव्यू का जक्र करते हुए कहा कि अगर स्पीकर कहेंगे तो वह इसे सदन में लगे टीवी पर दिखाने के लिए भी तैयार हैं. जैसे ही अमित शाह ने सोनिया का जिक्र किया सदन में विपक्ष ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें-3000 घंटे पूछताछ... पहलगाम के 3 गुनहगार कैसे मारे गए, शाह ने संसद में बताई पूरी इनसाइड स्टोरी
अमित शाह का विपक्ष को दो टूक जवाब
अमित शाह ने कहा कि विपक्षी सांसद सोमवार को कह रहे थे कि बैसरन के गुनहगार पाकिस्तान भाग गए. ये लोग बार-बार कहते थे कि भाग गए, भाग गए, भाग गए. गृह मंत्री क्या कर रहे थे, जिम्मेदारी लें. अमित शाह ने कहा कि हमारी तो सेना ने ठोंक दिया. सीआरपीएफ ने ठोंक दिया.अब मेरा तो न जवाब देना बनता है और न ही उनका मांगना बनता है. लेकिन मैं उनको कुछ बताना चाहता हूं. अमित शाह की इस बात पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मारेगी तो सेना और सीआरपीएफ ही ना. ओम बिरला ने कहा कि गृह मंत्री भी तो यही कह रहे हैं कि सेना ने मारा.
सोनिया ने बाटला एनकाउंटर पर बहाए आंसू
इस दौरान विपक्ष जमकर शोर शराबा कर रहा था. जिसपर अमित शाह ने कहा कि अगर ये लोग मुद्दा उठाना चाहते हैं तो जरूर उठाएं. उन्होंने सलमान खुर्शीद के एक इंटरव्यू का जिक्र करते हुए कहा कि ये उनके मोबाइल में सेव है. आज सुबह ही उसे वह देख रहे थे. स्पीकर जब भी कहेंगे वह इसे सदन में लगे सभी टीवी पर दिखाने के लिए तैयार हैं. सोनिया गांधी बाटला हाउस मुठभेड़ पर आंसू बहा रही थीं. इसके साथ ही गृह मंत्री ने सवाल किया कि सोनिया गांधी के आंसू शहीद मोहन शर्मा पर क्यों नहीं निकले.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं