कश्मीर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावे को लेकर लोकसभा में विपक्षी दलों ने सोमवार को सरकार को घेरने का प्रयास किया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सदन में इस विषय पर स्पष्टीकरण देने की मांग की. विपक्षी सदस्यों ने इस मुद्दे पर सदन में हंगामा भी किया. विदेश मंत्री एस जयशंकर के जवाब के समय कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, सपा, द्रमुक, बसपा और वाम आदि दलों के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया. निचले सदन में कांग्रेस के मनीष तिवारी ने प्रश्नकाल समाप्त होने पर यह विषय उठाते हुए कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ बातचीत में दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें कश्मीर मुद्दे पर ‘मध्यस्थता' करने का न्यौता दिया. उन्होंने कहा कि यह भारत की स्थापित विदेश नीति के प्रतिकूल है. हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि वह सदन में आएं और स्थिति स्पष्ट करें. वह बतायें कि क्या बातचीत हुई. वहीं राज्यसभा में भी ऐसी ही स्थिति देखने को मिली. राज्यसभा में भी विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदन में आकर सफाई देने की मांग की. इतना ही नहीं, विपक्षी दलों ने 'प्रधानमंत्री जवाब दो' के नारे लगाए. सदन की कार्यवाही को कई बार स्थगित किया गया.
Parliament Live Updates:-
Rajya Sabha adjourned till 3 PM following an uproar by Opposition MPs where there were raising slogans of "Pradhanmantri jawab do,jawab do,jawab do". They're seeking a reply from PM in Parliament on statement of US President that PM Modi had asked him to mediate in Kashmir issue pic.twitter.com/CPiL41ESNW
- ANI (@ANI) July 23, 2019
President Trump says PM Modi asked him to mediate between India & Pakistan on Kashmir!
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 23, 2019
If true, PM Modi has betrayed India's interests & 1972 Shimla Agreement.
A weak Foreign Ministry denial won't do. PM must tell the nation what transpired in the meeting between him & @POTUS
Manish Tewari, Congress in Lok Sabha: Yesterday's statement by US President Trump, in the presence of Pakistan PM Imran Khan, that PM Modi had asked him to mediate on the Kashmir issue, is like a blow to the unity of India. pic.twitter.com/xw0YkyVQkf
- ANI (@ANI) July 23, 2019