विज्ञापन
3 years ago
नई दिल्ली:

Parliament Live Updates : आज राज्यसभा में जदयू ने बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग की. सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि बिहार कई मामलों में पिछड़ा हुआ है. बिहार के लिए हम स्पेशल पैकेज की मांग करते हैं . हम निवेदन करते हैं कि भारत सरकार बिहार सरकार की मदद करे. जेडीयू सांसद ने सरकारी नौकरियों में 8 लाख रिक्तियों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरकार खाली पड़े पदों को भरे. 

राज्यसभा में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सरकार कुछ चैनलों के खिलाफ राष्ट्रविरोधी गतिविधियों का हवाला देकर कार्रवाई कर रही है. हम इसके बारे में भी चिंतित हैं. लेकिन सार्वजनिक डोमेन में शिकायत यह है कि सरकार देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और प्रेस की स्वतंत्रता को दबाने के लिए दंड संहिता का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि हाल ही में MediaOne टीवी चैनल को सुरक्षा का हवाला देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने प्रसारण को रोकने का निर्देश दिया गया है. हम सरकार से जानना चाहते हैं कि उन्होंने क्या अपराध किया है?

इसके जवाब में राज्य सभा में सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि हमारी सरकार अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में चिंतित है. MediaOne टीवी चैनल को लेकर हम कुछ नहीं कर रहे हैं. चैनल को गृह मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी लेनी होगी. अगर उन्हें सुरक्षा मंजूरी मिल जाती है, तो हम देंगे...यह केस भी न्यायालय में विचाराधीन है. 

वहीं कल संसद में बुधवार को राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान बहस में भाग लेते कहा कि राष्ट्रपति अभिभाषण में बेरोजगारी पर एक भी शब्द नहीं था. उन्होंने कहा कि देश खतरे में है और ये खतरा बाहर से भी और अंदर से भी. इन खतरों से मुझे चिंता होती है. रोजगार को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि देश का युवा रोजगार मांग रहा है. आपकी सरकार रोजगार देने में असमर्थ है. 

Parliament Live Updates Today:
 

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

राज्य सभा में बोले किरेन रिजिजू
आज राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा
संसद में आज राष्ट्रपति अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर  लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा जारी रहेगी. पर्यटन एवं संस्कृति और ऊर्जा पर कमिटी रिपोर्ट पटल पर रखी जाएंगी.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com