प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने खास कार्यक्रम 'परीक्षा पे चर्चा' 2023 के तहत दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम (Talkatora Stadium in Delhi) में छात्रों को संबोधित किया. कई छात्र लाइव टेलीकास्ट के जरिए इस कार्यक्रम में शामिल हुए. 'परीक्षा पे चर्चा' अपनी तरह का एक अनोखा कार्यक्रम है, जिसका आयोजन हर साल बोर्ड परीक्षा से पहले किया जाता है. साल 2018 में पीएम मोदी ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की थी, जिसमें वो देश के बच्चों, शिक्षकों और माता-पिता से रूबरू होते हैं. इस साल 38 लाख से अधिक छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जो पिछले साल से दोगुने से भी अधिक है.
LIVE UPDATE :-
दुनिया की सबसे पुरातन भाषा जिस देश के पास हो उस देश को गर्व होना चाहिए। UN में मैंने जानबूझ कर कुछ तमिल भाषा से जुड़ी बातें बताई क्योंकि मैं दुनिया को यह बताना चाहता था कि दुनिया की सबसे पुरानी भाषा मेरे देश में है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/JMDmdNolA4
- ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सबसे पहले निर्णय ये करना है कि आप स्मार्ट हैं या गैजेट स्मार्ट है. गैजेट को ज्यादा स्मार्ट मानते हैं तो गलती वहीं से शुरू हो जाती है. भारत में एवरेज 6 घंटे लोग स्क्रीन पर लगाते हैं. ये चिंता का विषय है. गैजेट हमें गुलाम बना देता है. हमें सचेत रहना चाहिए. सप्ताह में एक दिन या कुछ घंटे डिजिटल फास्टिंग कीजिए.
आज दुनिया में आर्थिक तुलनात्मक में भारत को एक आशा की किरण के रूप में देखा जा रहा है।2-3 साल पहले हमारी सरकार के विषय में लिखा जाता था कि इनके पास कोई अर्थशास्त्री नहीं है सब सामान्य हैं,PM को अर्थशास्त्र के बारे में कुछ नहीं पता। जिस देश को सामान्य कहा जाता था वे आज चमक रहा है:PM pic.twitter.com/vDp8W31z8j
- ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2023
आर्थिक स्थिति पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत आज दुनिया में आर्थिक तुलनात्मक स्थिति में देखें तो, आशा की किरण के रूप में इसको दुनिया में देखा जा रहा. कभी एवरेज कहे जाने वाला भारत आज दुनिया में चमक रहा है.
ऐसे लोग हैं जो बहुत मेहनत करते हैं। कुछ लोगों के लिए कड़ी मेहनत उनके जीवन के शब्दकोश में मौजूद नहीं है। कुछ मुश्किल से स्मार्ट वर्क करते हैं और कुछ स्मार्ट तराके से हार्ड वर्क करते हैं। हमें इन पहलुओं की बारीकियों को सीखना चाहिए और परिणाम के लिए उसी अनुसार काम करना चाहिए: PM pic.twitter.com/KBK18stG2t
- ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2023
मेहनती बच्चों को चिंता रहती है कि मैं मेहनत करता हूं और कुछ लोग चोरी कर अपना काम कर लेते हैं। ये जो मूल्यों में बदलाव आया है ये सामज के लिए खतरनाक है। अब जिंगदी बदल चुकी है जगत बहुत बदल चुका है। आज हर कदम पर परीक्षा देनी पड़ती है। नकल से जिंदगी नहीं बन सकती है: PM मोदी pic.twitter.com/erw56OPabq
- ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2023
सिर्फ परीक्षा के लिए नहीं वैसे भी जीवन में हमे समय के प्रबंधन के प्रति जागरूक रहना चाहिए। काम का ढेर इसलिए हो जाता है क्योंकि समय पर उसे नहीं किया। काम करने की कभी थकान नहीं होती, काम करने से संतोष होता है। काम ना करने से थकान होती है कि इतना काम बचा है: PM नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/pgzkil41Tr
- ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि माता-पिता कई बार अपने बच्चों के बारे में दूसरों के सामने बड़ी-बड़ी बातें कर देते हैं, और फिर बच्चों से वैसी ही उम्मीद करते हैं. उन्होंने कहा कि स्टेडियम में बैठकर मैच देख रहे लोग हर गेंद पर चौका, छक्का चिल्लाते हैं, लेकिन खिलाड़ी केवल आती गेंद पर ही ध्यान देता है और उसी के मुताबिक शॉट खेलता है.
'परीक्षा पर चर्चा' मेरी भी परीक्षा है और देश के कोटि-कोटि विद्यार्थी मेरी परीक्षा ले रहे हैं... मुझे ये परीक्षा देने में आनंद आता है। परिवारों को अपने बच्चों से उम्मीदें होना स्वाभाविक है, लेकिन अगर यह सिर्फ सामाजिक स्थिति बनाए रखने के लिए है, तो यह खतरनाक हो जाता है: PM मोदी pic.twitter.com/Puu1c7QtOS
- ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2023
मदुरै से अश्विनी ने पीएम मोदी मोदी से सवाल पूछा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि युवा हर दिन मेरी परीक्षा ले रहा है, जिसे मैं पसंद करता हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'परीक्षा पे चर्चा' मेरी खुद की भी परीक्षा है.
Gearing up for Pariksha Pe Charcha! The programme begins shortly at 11 AM! pic.twitter.com/dIOvrvlRhi
- PMO India (@PMOIndia) January 27, 2023
The #ExamWarriors are all set for an interesting discussion on stress free exams with PM @narendramodi! pic.twitter.com/A4xPGdUyxS
- PMO India (@PMOIndia) January 27, 2023
Looking forward to interacting with #ExamWarriors during 'Pariksha Pe Charcha' at 11 AM tomorrow, 27th January. https://t.co/5aoddVX35O
- Narendra Modi (@narendramodi) January 26, 2023
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने बताया कि इस कार्यक्रम में अब तक लगभग 20 लाख सवाल आए हैं, जिसे एनसीआरटी (NCRT) द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है. इन 20 लाख सवाल में छात्रों ने फैमिली प्रेशर, स्ट्रेस मैनेजमेंट, अनुचित साधनों की रोकथाम, हेल्थ और फिट कैसे रहें, करियर चयन आदि जैसे विषय से प्रश्न पूछे हैं. प्रधान ने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए 155 देशों ने रजिस्ट्रेशन किया है.