विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2015

बम की अफवाह के बाद दिल्ली में पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर सेवा हुई बाधित

बम की अफवाह के बाद दिल्ली में पटेल नगर मेट्रो स्टेशन पर सेवा हुई बाधित
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: दिल्ली में पटेल नगर मेट्रो स्टेशन परिसर के बाहर बम की अफवाह के बाद रविवार को एक घंटे से ज्यादा वक्त तक कोई भी ट्रेन इस मेट्रो स्टेशन पर नहीं रुकी।

मेट्रो के अधिकारियों ने बताया कि खतरे को देखते हुए शाम सात बजकर 20 मिनट से आठ बजकर 34 मिनट तक कोई भी ट्रेन नहीं रुकी और स्टेशन परिसर के अंदर मौजूद लोगों को निकाल लिया गया।

पुलिस के अनुसार शाम को सात बजकर 15 मिनट पर एक अज्ञात शख्स ने पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन करके मेट्रो स्टेशन परिसर के बाहर एक संभावित बम की सूचना दी।

पुलिस उपायुक्त (मध्य) परमादित्य ने बताया कि बम निरोधक दस्ते के साथ एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन किसी भी तरह का विस्फोटक या लावारिस वस्तु नहीं मिली। उन्होंने साथ ही कहा कि अब पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में है जिसने पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन किया था और उसके खिलाफ कार्रवाई संभव है।

पुलिस द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद ब्लू लाइन के इस स्टेशन पर सेवा फिर से शुरू हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, पटेल नगर मेट्रो स्टेशन, बम की अफवाह, मेट्रो स्टेशन पर बम की अफवाह, Delhi Metro, Delhi, New Delhi, Bomb Threat At Metro, Patel Nagar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com