आतिफ असलम कराची में शो कर रहे थे
कराची:
पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का कॉन्सर्ट चल रहा था, दर्शक उस पर झूम रहे थे कि तभी आतिफ ने अपना शो रोक दिया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्टेज के सामने पहली ही लाइन में कुछ लड़के एक लड़की के साथ बदसलूकी कर रहे थे, आतिफ ने शो बीच में रुकवाकर उन लड़कों से कहा कि क्या उन्होंने पहले कभी लड़की नहीं देखी?
पाकिस्तानी मीडिया ग्रुप जियो न्यूज़ के मुताबिक यह मामला कराची ईट 2017 कॉन्सर्ट का है जब शनिवार की रात शो के बीच में आतिफ ने कुछ युवाओं के एक लड़की के साथ छेड़खानी करते हुए देखा. शो को बीच में रोककर आतिफ उन लड़कों के पास गए और उन्हें डांटने लगे. उन्होंने कहा 'यहां आपकी मां या बहन भी हो सकती थी.' बाद में आतिफ के कहने पर उस लड़की को वहां से सुरक्षित हटा दिया गया.
गौरतलब है कि यह मामला ऐसे वक्त सामने आया है जब कराची ईट 2017 के आयोजकों को इसलिए ट्विटर पर घेरा जा रहा था क्योंकि उन्होंने कार्यक्रम में सिर्फ 'परिवारों' को आने की अनुमति दी थी. इस मामले पर अभी तक आयोजकों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
(इनपुट IANS से भी)
पाकिस्तानी मीडिया ग्रुप जियो न्यूज़ के मुताबिक यह मामला कराची ईट 2017 कॉन्सर्ट का है जब शनिवार की रात शो के बीच में आतिफ ने कुछ युवाओं के एक लड़की के साथ छेड़खानी करते हुए देखा. शो को बीच में रोककर आतिफ उन लड़कों के पास गए और उन्हें डांटने लगे. उन्होंने कहा 'यहां आपकी मां या बहन भी हो सकती थी.' बाद में आतिफ के कहने पर उस लड़की को वहां से सुरक्षित हटा दिया गया.
गौरतलब है कि यह मामला ऐसे वक्त सामने आया है जब कराची ईट 2017 के आयोजकों को इसलिए ट्विटर पर घेरा जा रहा था क्योंकि उन्होंने कार्यक्रम में सिर्फ 'परिवारों' को आने की अनुमति दी थी. इस मामले पर अभी तक आयोजकों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
(इनपुट IANS से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आतिफ असलम, कराची ईट 2017, लड़कियों के साथ बदसलूकी, Atif Aslam, Karachi Eat 2017 Concert, Misbehaved With Women