विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2015

पाक उच्चतम न्यायालय ने सैन्य अदालतों की सुनाई फांसी की सजा पर रोक लगाई

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को उन सभी छह कट्टर आतंकवादियों की फांसी की सजा पर रोक लगा दी जिन्हें नवगठित सैन्य अदालतों ने दोषी ठहराया था। फैसले की निष्पक्षता और अदालतों द्वारा इस्तेमाल सैन्य अधिकारों को लेकर विरोध की आवाज उठी थी।

सेना प्रमुख जनरल राहील शरीफ ने 2 अप्रैल को छह आतंकवादियों की मौत की सजा और एक को उम्रकैद की सजा पर मुहर लगाई थी। लेकिन उच्चतम न्यायालय बार संघ ने कल एक याचिका दाखिल कर सजा लागू होने पर रोक लगाने की मांग की थी।

शीर्ष अदालत ने एक दोषी को दी जाने वाली उम्रकैद की सजा पर भी रोक लगा दी।

उच्चतम न्यायालय ने अटॉर्नी जनरल सलमान असलम बट को एक नोटिस भी भेजा और सुनवाई 22 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, सुप्रीम कोर्ट, सैन्य अदालत, फांसी की सजा, Pakistan, Supreme Court, Army Courts, Execution Sentence
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com