पाकिस्तानी रेंजर्स ने रविवार को भारतीय सीमा में मोर्टार से हमला किया, जिससे अंतरराष्ट्रीय सीमा के आरएस पुरा सेक्टर में ग्रामीणों के बीच भय पैदा हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया, "पाकिस्तानी रेंजर्स ने आरएस पुरा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के पिटल और दो अन्य चौकियों पर गोलीबारी की।"
उन्होंने बताया, "पाकिस्तानियों ने शनिवार को आधी रात के बाद दो बजे गोलीबारी शुरू की। उन्होंने मोर्टार का भी इस्तेमाल किया जो रिहायशी इलाके में गिरा, जिसकी चपेट में आ जाने से मवेशियों की मौत हो गई। बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की।"
गोलीबारी से घरणा, सई, काकु द कोथे इलाके के कई ग्रामीणों के बीच घबराहट पैदा हो गई।
इन इलाकों में शनिवार तक शांति थी लेकिन ग्रामीण अपने घरों में रहते थे और खेतों में जाने से बचते थे।
पाकिस्तानी सैनिक अंतरराष्ट्रीय सीमा के आरएस पुरा सेक्टर पर एक सप्ताह से युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर रहे हैं, जिससे सीमावर्ती इलाके के ग्रामीण चितित हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं