विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2014

सुनंदा पुष्कर की मौत पर मेहर तरार ‘एकदम सकते में’

सुनंदा पुष्कर की मौत पर मेहर तरार ‘एकदम सकते में’
फाइल फोटो
इस्लामाबाद:

केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के साथ विवादों में आने वाली पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने आज कहा कि उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत पर वह ‘एकदम सकते’ में हैं।

पुष्कर की मौत की खबर सामने आने के बाद लाहौर की 45 वर्षीय पत्रकार तरार ने ट्वीट किया, 'वाट द हेल..सुनंदा..ओ माई गॉड’।

एक अन्य ट्वीट में तरार ने कहा, मैं अभी उठी हूं और यह पढ़ने को मिला। मैं पूरी तरह से सकते में हूं। बहुत त्रासद है। मुझे नहीं पता कि मैं क्या कहूं। ईश्वर सुनंदा की आत्मा को शांति दे। थरूर और तरार के बीच कथित विवाहेत्तर संबंध से नाखुश पुष्कर एक पांच सितारा होटल में मृत पाई गई, जिसे पुलिस आत्महत्या का मामला मान रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 52 वर्षीय पुष्कर का शव लीला पैलेस होटल में रहस्यमयी परिस्थितियों में पाया गया। उन्होंने अगस्त 2010 में थरूर के साथ शादी की थी।

पिछले दो दिनों में पुष्कर और थरूर विवादों में आ गए थे जब इस तरह की खबरें आईं कि अपने पति और तरार के बीच कथित टैक्सट और ट्वीट मैसेजों से वह नाखुश थी।

13 वर्षीय एक बेटे की मां तरार ने थरूर के साथ संबंधों से इनकार किया था। क्या वह थरूर को जानती हैं, इस पर तरार ने कहा था, भारत में एक साक्षात्कार के लिए पिछले साल अप्रैल में मैं उनसे मिली थी। इसके बाद दुबई में एक समारोह में मुलाकात हुई थी। हां ट्विटर और ई-मेल पर उनसे संपर्क में रही हूं।

विवाद सामने आने के बाद अपनी पत्नी के साथ थरूर ने एक संयुक्त बयान में कहा था कि उनकी वैवाहिक जिंदगी खुशहाल है, लेकिन कुछ अवैध ट्वीट से परेशान हुए हैं। पुष्कर ने तरार पर अपने पति का पीछा करने और उनका विवाह ‘तोड़ने’ का भी आरोप लगाया, जब वह चिकित्सा उपचार करा रही थी।

ट्वीट जंग के बीच पुष्कर ने यह भी आरोप लगाया कि तरार आईएसआई एजेंट है। तरार ने आरोपों से इनकार किया और उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर करने की धमकी दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शशि थरूर, सुनंदा पुष्कर की मौत, मेहर तरार, पाकिस्तान पत्रकार, Mehr Tarar, Sunanda Pushkar, Pakistani Journalist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com