विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2016

जम्मू के करीब भारतीय सीमा मे घुसा पाकिस्तानी विमान, फिर गायब हो गया : सूत्र

जम्मू के करीब भारतीय सीमा मे घुसा पाकिस्तानी विमान, फिर गायब हो गया : सूत्र
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: जम्मू कश्मीर के अरनिया सेक्टर में पाकिस्तान का एक विमान भारतीय सीमा में घुस आया. ये घटना दिन में एक बजे के क़रीब हुई. चांदी के रंग का यह विमान कुछ देर वहां दिखा फिर ग़ायब हो गया.

जानकारी के मुताबिक अरनिया के विक्रम पोस्ट के पास पाकिस्तान के इकबाल शहीद पोस्ट की ओर से विमान आया. विमान करीब 400 मीटर की ऊंचाई पर अंतरराष्ट्रीय सीमा के अंदर आया. बाद में यही विमान फिर पाकिस्तान से वापस भारतीय इलाके में आता दिखा.

करीब 300 मीटर की ऊंचाई पर बीएसएफ के संगराल पोस्ट के पास से गुजरा. जिस स्थान पर यह घटना हुई है वहां पर भारत-पाक की सीमा टेढ़ी-मेढ़ी है. बीएसएफ ने इस मामले की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को दे दी है. स्थानीय अधिकारियों ने मामले की जानकारी रक्षा मंत्रालय को भी दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एलओसी, भारतीय सीमा, पाकिस्‍तानी विमान, नियंत्रण रेखा, अरनिया सेक्‍टर, LOC, Pakistani Plane, Indian Territory, भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्‍तानी विमान, Line Of Control, Arnia Sector
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com