विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2017

पिछले साल गलती से नियंत्रण रेखा पार करने वाले सिपाही बाबूलाल को पाकिस्तान ने भारत को सौंपा

पिछले साल गलती से नियंत्रण रेखा पार करने वाले सिपाही बाबूलाल को पाकिस्तान ने भारत को सौंपा
सर्जिकल स्ट्राइक के कुछ घंटों बाद सिपाही बाबूलाल के सीमा पार जाने की खबर आई थी
इस्लामाबाद: भारतीय जवान जिसने पिछले साल सितंबर में गलती से नियंत्रण रेखा पार कर ली थी, पाकिस्तान ने उन्हें भारत को सौंप दिया है. सिपाही चंदू बाबूलाल चव्हाण को 'मानवीय' आधार पर वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों के हवाले कर दिया गया. यह जानकारी पाकिस्तान ने शनिवार को जारी बयान में दी है. गौरतलब है कि पिछले साल भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक की घोषणा के कुछ घंटे बाद महाराष्ट्र से ताल्लुक रखने वाले 22 साल के जवान के पाकिस्तान की गिरफ्त में आने की खबर आई थी.

उस वक्त सेना ने कहा था कि राष्ट्रीय रायफल्स के चंदू बाबूलाल चौहान सर्जिकल स्ट्राइक का हिस्सा नहीं थे और उन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान गलती से नियंत्रण रेखा पार कर ली थी. बयान में यह भी कहा गया था कि इस तरह दोनों की तरफ सेना और नागरिकों का गलती से सीमा पार चले जाना कोई असामान्य बात नहीं है. उन्हें सही प्रक्रिया के जरिए वापस लाया जाता है. सितंबर में ही गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि चौहान को पाकिस्तान से वापिस लाने की पूरी कोशिश की जा रही है.

चव्हाण 37 राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात था और भारत द्वारा नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादी ठिकानों पर लक्षित हमला करने के कुछ ही घंटे बाद कश्मीर में गलती से नियंत्रण रेखा पार कर गया था. चव्हाण के भाई भूषण चव्हाण भी एक सैनिक हैं. भूषण ने कहा कि वह सेना को उसके प्रयासों के लिए धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा, ‘डीजीएमओ और सेना ने जो प्रयास किये हैं उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. मैं यह कभी भी भुला नहीं सकता. मैं भी एक सैनिक हूं और मैं अपनी आखिरी सांस तक पूरी ईमानदारी से अपनी ड्यूटी करता रहूंगा.’ भूषण ने कहा, ‘मैं ग्रामीणों और उन सभी के प्रति आभारी हूं जिन्होंने न केवल मेरे भाई बल्कि इस देश के एक सैनिक के लिए प्रार्थना की.’ चव्हाण महाराष्ट्र के धुले जिले के बोरवीहिर गांव का रहने वाला है. उसे पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पकड़े जाने की खबर सुनकर सदमे से उसकी दादी का निधन हो गया था.

वहीं चव्हाण के परिवार ने कहा कि अब जब चंदू को पाकिस्तान ने छोड़ दिया है उसकी दादी की अस्थियों को नदी में विसर्जित किया जा सकता है. अटारी में तैनात एक अधिकारी ने बताया कि चंदू चव्हाण का पहले सेना के चिकित्सकों की एक टीम द्वारा चिकित्सकीय परीक्षण किया जाएगा. रक्षा राज्य मंत्री सुभाष भामरे ने कहा कि उनका मंत्रालय और डीजीएमओ जवान की रिहायी सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत थे, ‘जो नियंत्रण रेखा गलती से पार करने के बाद पाकिस्तान की हिरासत में था.’ मंत्री ने कहा, ‘विदेश मंत्रालय भी इसमें शामिल था. सैनिक की रिहायी सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास किये गए और परिणाम उसकी रिहायी के तौर पर आया.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे डीजीएमओ अपने पाकिस्तानी समकक्ष के सम्पर्क में थे. गत सप्ताह हमें बताया गया कि उसे जल्द रिहा कर दिया जाएगा.’

पाकिस्तानी सेना ने दिन में इससे पहले एक बयान जारी करके भारतीय सैनिक को सौंपने की घोषणा की थी. उसने कहा कि सैनिक ने नियंत्रण रेखा के पार ‘अपने कमांडरों के खिलाफ कुछ शिकायतों’ के चलते अपनी चौकी छोड़ दी थी और उसे ‘वापस स्वदेश लौटने के लिए राजी किया गया.’ पाकिस्तानी सेना के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक ट्वीट में कहा, ‘पाकिस्तानी सेना भारतीय सैनिक को एक सद्भाव के तहत लौटा रही है.’ पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक अलग बयान में कहा, ‘भारतीय सैनिक को लौटाने का पाकिस्तान सरकार का निर्णय मानवीय आधार और नियंत्रण रेखा एवं कामकाजी सीमा पर शांति बनाये रखने की प्रतिबद्धता पर आधारित है.’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय आक्रामकता के बावजूद पाकिस्तान का शांतिपूर्ण पड़ोस में विश्वास है और वह क्षेत्रीय शांति एवं सुरक्षा को कमजोर करने के सभी कदमों को खारिज करता है.’

चंदू चव्हाण के भाई भूषण चव्हाण ने अपने गांव बोरवीहिर से कहा, ‘चंदू को पाकिस्तान द्वारा पकड़ने की खबर सुनकर मेरी दादी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. हमने निर्णय किया था कि चंदू के वापस लौटने तक दादी की अस्थियों का नदी में विसर्जन नहीं किया जाएगा. अब वह दिन आ गया है.’ उन्होंने बताया कि चंदू का गांव में स्वागत करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं और पटाखे छोड़े जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे सुभाष भामरे (रक्षा राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद) का फोन आया था और उन्होंने हमें चंदू की रिहायी के बारे में सूचना दी.’ उन्होंने कहा कि वह रक्षा मंत्री और डीजीएमओ के सभी अधिकारियों के प्रति आभारी हैं जिन्होंने चंदू की रिहायी के लिए लगातार प्रयास किये. भूषण चव्हाण ने पाकिस्तान स्थित मानवाधिकार संगठनों को भी पत्र लिखकर अपने भाई की रिहायी में मदद का आग्रह किया था. उन्होंने कहा, ‘मैंने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत को भी ट्वीट किया था और उनकी मदद मांगी थी.’

(इनपुट भाषा से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चंदू बाबूलाल चव्हाण, भारतीय सिपाही, एलओसी, नियंत्रण रेखा, सर्जिकल स्ट्राइक, Chandu Babulal Chavan, Indian Soldier, LoC, Line Of Control, Surgical Strike
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com