विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2015

उधमपुर से जिंदा पकड़े गए आतंकी नवेद को NIA ला रही है दिल्ली

उधमपुर से जिंदा पकड़े गए आतंकी नवेद को NIA ला रही है दिल्ली
आतंकी नवेद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से जिंदा पकड़े गए आतंकी नवेद उस्मान को आज दिल्ली लाया जाया जाएगा। एनआईओ की टीम नवेद को जम्मू से स्पेशल विमान से दिल्ली लेकर आएगी।

मिली जानकारी के अनुसार, नवेद का नार्को टेस्ट किया जा सकता है। उसके बाद जांच एजेंसियां नवेद से और पूछताछ कर सकती हैं। एनआईए ने नवेद के संबंध में और जानकारी इकट्ठा करने के लिए पाकिस्तान को चिट्ठी लिखने का भी फैसला किया है।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार आंतकी नवेद के बारे में और जानकारी दिए जाने के लिए पाकिस्तान सरकार से आधिकारिक तौर पर निवेदन करेगा। नवेद को पिछले हफ़्ते ही जम्मू-कश्मीर के उधमपुर से सेना के काफ़िले में हमला करने के दौरान पकड़ा गया।  

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान द्वारा नवेद को अपना नागरिक मानने से इंकार करने के बाद ये भारत की तरफ से पाकिस्तान को की जाने वाली पहली आधिकारिक शिकायत होगी।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी चाहती है कि पाकिस्तान सरकार नवेद और उसके साथी द्वारा जम्मू-कश्मीर में रहने के दौरान वाइबर और व्हाट्सअप चैट के दौरान किए गए फोन कॉल की जानकारी उन्हें मुहैय्या कराए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आंतकी नावेद, उधमपुर हमला, जम्मू-कश्मीर, पाकिस्तानी आतंकवादी, हिन्दी समाचार, हिन्दी न्यूज, Terrorist Naved, Hindi News, NIA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com