विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2015

पाकिस्तान को लगी मिर्च वो भी आंध्र की : रक्षा मंत्री

पाकिस्तान को लगी मिर्च वो भी आंध्र की : रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: आपने गोविन्दा और करिश्मा कपूर का वो गाना जरूर सुना होगा 'तुमको मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं'। अब इसका इस्तेमाल रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पाकिस्तान के संदर्भ में किया है।

एक पत्रकार द्वारा यह पूछे जाने पर कि आतंकवादियों को मारने के लिए आतंकवादियों का इस्तेमाल करने की उनकी टिप्पणी से पाकिस्तान को मिर्ची लगी है, रक्षा मंत्री ने कहा कि मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगा कि पाकिस्तान क्या महसूस करता है लेकिन मिर्ची, वह भी आंध्रा की, लगी है।

बुधवार को ही पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहील शरीफ ने बयान दिया है कि कश्मीर को पाकिस्तान से कभी जुदा नहीं किया जा सकता है। शरीफ ने भारत का नाम लिये बगैर ये भी कहा कि कुछ लोग पाक में अशांति फैलाने में लगे है।

वैसे आंध्र की मिर्ची अपने तीखेपन के लिये जानी जाती है और दुनिया के कई देशों में इसका निर्यात होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, पाकिस्‍तान, आंध्र की मिर्ची, आतंकवाद, राहिल शरीफ, Manohar Parrikar, Defence Minister, Pakistan, Make In India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com