पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) के हालिया दिए बयान को नापाक और शर्मनाक बयान बताते हुए केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने पलटवार किया है. अनुराग ठाकुर ने कहा, 'आज ही के दिन 1971 में भारत ने पाकिस्तान की सेना को धूल चटाई थी. 93 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों (Pakistan Army) ने आज ही के दिन भारत के सामने सरेंडर किया था. उस करारी हार के बाद उस समय बिलावल भुट्टो के नाना (ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो) फूट फूट कर रोये थे. ऐसा लगता है कि बिलावल भुट्टो को शायद उसका दर्द अभी तक है. इन सब के बावजूद पाकिस्तान की धरती आज भी आतंकवाद की पनाहगार बनी हुई है. पाकिस्तानी सरकार सीधे इसमें संलिप्त है. आज इनके मंसूबे पूरी दुनिया जानती है. '
अनुराग ठाकुर ने कहा, 'पाकिस्तान ने हमेशा अपनी धरती का इस्तेमाल आतंकवादियों को पैदा करने, सरंक्षण देने और बढ़ावा देने के लिए किया. पाकिस्तान हमेशा जम्मू-कश्मीर और देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकवाद को बढ़ावा देने का प्रयास करता रहा.' उन्होंने आगे कहा, 'मोदी सरकार ने लगातार आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. अमेरिका ने पाकिस्तान में घुसकर ओसामा बिन लादेन को मारा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने भी पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की थी.'
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, 'पिछले आठ वर्षों में मोदी सरकार ने लगातार आतंकवाद के खिलाफ सही और कड़ी नीति अपनाकर स्पष्ट परिणाम दिए हैं. इस तरह के बयान किसी भी विदेश मंत्री को शोभा नहीं देते. मगर ये कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने पीठ में चुरा भोंका है. इससे पूर्व भी ये अपनी नीचता का खुला प्रदर्शन करते आये हैं. पाकिस्तान आतंकवाद का जनक, जननी और पनाहगार है.'
पाकिस्तान पर तंज कसते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, 'आतंकवादियों को मारने के लिए कहां घुसना पड़ता है, ये सबको पता है. वह अपना मुहं कहीं छिपाने लायक नहीं बचा है और इसलिए दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह का बयान दे रहा है. दुनिया ने पाकिस्तान का असली चेहरा देख रखा है इसलिए बेहतर होगा कि इस तरह का बयान देने की बजाय पाकिस्तान आतंकवाद को सरंक्षण न दें और आतकंवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे.'
दरअसल, भुट्टो ने पीएम मोदी पर निजी हमले किए थे. एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिलावल ने कहा कि भारत सरकार गांधी की विचारधारा में विश्वास करने के बजाय उनके कातिल के सिद्धांतो में विश्वास करती है. उन्होंने कहा था कि भारत सरकार हिटलर से प्रभावित है.
ये भी पढ़ें:-
अनुराग ठाकुर ने गंवाईं सभी 'अपनी विधानसभा सीटें', जे.पी. नड्डा ने बचा लिए अपने इलाके
VIDEO: जब क्रिकेट खेलते दिखाई दिए केंद्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर...
"BJP में मेरी वजह से नहीं हुआ विद्रोह"... हिमाचल प्रदेश चुनाव हारने पर बोले पूर्व सीएम पीके धूमल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं