पाकिस्तान में किसके सिर पर प्रधानमंत्री का ताज सजेगा... ये कह पाना अभी मुश्किल है. पूर्व प्रधानमंत्रियों नवाज शरीफ और इमरान खान दोनों की जीत की घोषणा के साथ पाकिस्तान संभवत: त्रिशंकु जनादेश की ओर बढ़ रहा है. देश के चुनाव आयोग ने अभी तक आधिकारिक तौर पर नतीजों की घोषणा नहीं की है. पाकिस्तान के राजनीतिक जानकारों ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा.
इन सब के बीच अब सूचना आ रही है कि शहबाज शरीफ और बिलावल भुट्टो जरदारी सरकार बनाने के लिए एक साथ आने को तैयार हो गए हैं. सूत्रों के अनुसार दोनों इस बात पर सहमत हो गए हैं कि साथ मिलकर देश में नई सरकार का गठन किया जाए.
नवाज शरीफ ने कहा है कि वह गठबंधन सरकार बनाने के लिए अन्य दलों से बात करेंगे, क्योंकि उनकी पार्टी अपने दम पर स्पष्ट बहुमत हासिल करने में विफल रही है. वहीं जेल से मतदान करने वाले लोकप्रिय पूर्व क्रिकेटर इमरान खान ने एक "विजय भाषण" में कहा कि उनकी पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार 264 सीटों में से 170 से अधिक सीटें जीतने की ओर अग्रसर हैं, जबकि बहुमत का आंकड़ा 133 है. पाकिस्तान में 8 फरवरी को मोबाइल सेवा ब्लैकआउट के बीच चुनाव हुए थे.
अब सूचना आ रही है कि शहबाज शरीफ और बिलावल भुट्टो जरदारी सरकार बनाने के लिए एक साथ आने को तैयार हैं. सूत्रों के अनुसार दोनों इस बात पर सहमत हो गए हैं कि साथ मिलकर देश में नई सरकार का गठन किया जाए.
जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को पाकिस्तान के चुनाव नतीजों में शुक्रवार को बढ़त मिलती दिख रही है. चुनाव के नतीजे असामान्य देरी के बाद धीरे-धीरे आने लगे हैं. चुनाव परिणाम में देरी को लेकर पीटीआई ने धांधली के आरोप भी लगाए.
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के अनुसार, नेशनल असेंबली की 250 सीट पर मतगणना पूरी हो चुकी है और निर्दलीय उम्मीदवारों ने सर्वाधिक 99 सीट जीती हैं. इनमें से अधिकतर उम्मीदवार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी 'तहरीक-ए-इंसाफ' (पीटीआई) द्वारा समर्थित हैं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने 71, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने 53 सीट और मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट ने 17 सीट पर जीत हासिल की है.
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग के अनुसार, नेशनल असेंबली की 250 सीट पर मतगणना पूरी हो चुकी है और निर्दलीय उम्मीदवारों ने सर्वाधिक 99 सीट जीती हैं। इनमें से अधिकतर उम्मीदवार पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी 'तहरीक-ए-इंसाफ' (पीटीआई) द्वारा समर्थित हैं. नयी सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 265 सीट में से 133 सीट जीतनी होंगी.
पाकिस्तान में हुए आम चुनाव के बाद धीमी गति से जारी मतगणना की प्रक्रिया शनिवार को पूरी होने के करीब है, लेकिन किसी भी राजनीतिक दल को स्पष्ट बहुमत मिलता प्रतीत नहीं हो रहा और नकदी संकट से जूझ रहे देश में राजनीतिक स्थिरता अब भी पूरा न होने वाला सपना लग रही है.
मतदान बृहस्पतिवार शाम पांच बजे तक हुआ, लेकिन ईसीपी ने पहले आधिकारिक परिणाम की घोषणा 10 घंटे बाद बृहस्पतिवार देर रात तीन बजे की. इस देरी को लेकर कई लोगों ने चिंता व्यक्त की और नतीजों में हेरफेर किए जाने की आशंका जताई.
नवाज शरीफ के बेटे हमजा शहबाज और बेटी मरियम नवाज के अलावा, छोटे भाई व पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी चुनाव में जीत हासिल की है. शरीफ परिवार के चारों सदस्यों ने पार्टी के गढ़ लाहौर से जीत हासिल की है.
पाकिस्तान चुनाव में एक बड़े उलटफेर में पीपीपी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी को चुनाव में हार का सामना करना पड़ा. चुनाव हारने वालों में पीटीआई पार्टी के पूर्व नेता और रक्षा मंत्री परवेज खट्टक भी शामिल हैं.
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (71) जेल में हैं और उनके चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध है. खान की पार्टी के प्रत्याशियों ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ा, क्योंकि देश के उच्चतम न्यायालय ने उनकी पार्टी को उसके चुनाव चिह्न क्रिकेट का 'बल्ला' से वंचित करने के चुनाव आयोग के फैसले को बरकरार रखा था.
इमरान खान ने अपने भाषण में कहा, "मेरे प्यारे देशवासियो... इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर और मताधिकार के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करके, आपने नागरिकों के अधिकारों का प्रयोग करने की स्वतंत्रता की बहाली की नींव रखी है. नवाज शरीफ एक कम बुद्धि वाले नेता हैं, जिन्होंने अपनी पार्टी के 30 सीटों पर पिछड़ने के बावजूद विजयी भाषण दिया.
धांधली और चुनावी गड़बड़ी के अपनी पार्टी के दावों पर इमरान ने कहा, "कोई भी पाकिस्तानी इसे (चुनावी कदाचार) स्वीकार नहीं करेगा और अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी इसके बारे में बड़े पैमाने पर रिपोर्ट की है. फॉर्म 45 डेटा के अनुसार, हम अधिक से अधिक 170 नेशनल असेंबली सीटें जीतने की राह पर हैं.
قوم کی جانب سے انتخابات میں تاریخی مقابلے، جس کے نتیجے میں تحریک انصاف کو عام انتخابات 2024 میں بے مثال کامیابی میسرآئی،کے بعد چیئرمین عمران خان کا(مصنوعی ذہانت سے تیار کردہ) فاتحانہ خطاب pic.twitter.com/8yQqes4nO9
- Imran Khan (@ImranKhanPTI) February 9, 2024
डॉन न्यूज ने सूत्रों के हवाले से कहा कि पीएमएल-एन सुप्रीमो नवाज शरीफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी , सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी ने लाहौर में एक बैठक की.
देश में नयी सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को नेशनल असेंबली में 265 में से 133 सीट जीतनी होगी. एक उम्मीदवार की मौत के बाद एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था. कुल मिलाकर, बहुमत हासिल करने के लिए 336 में से 169 सीट की आवश्यकता है, जिसमें महिलाओं और अल्पसंख्यकों के लिए सुरक्षित सीट भी शामिल हैं.