विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2018

एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में पाक राजनयिक समेत तीन लोगों का नाम शामिल

एनआईए की जांच में सामने आया है कि पाक अफसरों ने इन लोगों से भारतीय सेना के सीनियर अफसरों के लैपटॉप चुराने और नकली करंसी सप्लाई करने को कहा था.

एनआईए की मोस्ट वांटेड लिस्ट में पाक राजनयिक समेत तीन लोगों का नाम शामिल
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तान के राजनयिक समेत तीन लोगों को अपने मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल किया है. ऐसा पहली बार है जब एनआईए ने किसी सर्विंग अफसर का नाम अपनी लिस्ट में शामिल किया हो. एनआईए की चार्जशीट के अनुसार यह तीनों लोग भारत में एक बार फिर किसी बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे. इस लिस्ट में शामिल पाकिस्तानी राजनयिक आमिर जुबैर सिद्दीकी वर्ष 2009 से 2016 तक श्रीलंका में पोस्टेड था. सिद्दीकी के अलावा और दो अन्य अफसर विनीत और बॉस का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है.

यह भी पढ़ें: टेरर फंडिंग मामले में नागालैंड सरकार के तीन अधिकारी गिरफ्तार, जांच शुरू 

एनआईए विनीत और बॉस के नाम को कोड नेम बता रही है. गौरतलब है कि एनआईए को अमेरिकी एजेंसियों से इन लोगों के बारे में जानकारी मिली थी. इसके बाद ही एनआईए ने इनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया. एनआईए के अनुसार इन लोगों को योजना के अनुरूप इस बार चेन्नई में अमिरिकी काउंसलेट, बंग्लुरू में इजराइल काउंसलेट और विशाखापटनम में पूर्वी नौसेना कमान के मुख्यालय को अपना निशाना बनाना था.

यह भी पढ़ें: NIA को श्रीनगर जेल से मिले पाकिस्‍तानी झंडे और जिहादी सामग्री मिली

एनआईए की जांच में सामने आया है कि पाक अफसरों ने इन लोगों से भारतीय सेना के सीनियर अफसरों के लैपटॉप चुराने और नकली करंसी सप्लाई करने को कहा था. इनकी साजिश उस वक्त नाकाम हो गई जब एनआईए ने श्रीलंकाई युवक मुहम्मद साकिर हुसैन और अन्य कुछ लोगों को गिरफ्तार किया. इन सभी लोगों को सिद्दीकी ने हायर किया था. इन लोगों को हमले के लिए तय किए गए जगहों की तस्वीरें लेने और सेना के मूवमेंट की तस्वीरें और वीडियो लेने भेजा था.

VIDEO: एनआईए ने जारी की मोस्ट वांटेड लोगों की सूची.


रक्षा विशेषज्ञ पी के सहगल के अनुसार एनआईए की लिस्ट में शामिल तीनों लोगों का मिशन दक्षिण भारत में अमेरिका, इजराइल और भारत के एसेट्स को बर्बाद करने का था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com