विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2014

कश्मीर मुद्दे का समाधान शांति के लिए जरूरी : पाक सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ

कश्मीर मुद्दे का समाधान शांति के लिए जरूरी : पाक सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ
फाइल फोटो
इस्लामाबाद:

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल राहिल शरीफ ने कहा कि क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए कश्मीर मुद्दे का समाधान बेहद जरूरी है।

ककुल में सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए जनरल शरीफ ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार, कश्मीर के लोगों को उनके भाग्य का फैसला करने की इजाजत दी जानी चाहिए।

सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तान क्षेत्रीय स्थिरता और आपसी सम्मान तथा समानता पर आधारित रिश्तों का इच्छुक है।

जनरल शरीफ ने कहा, हम निरंतर क्षेत्र में और आसपास शांति चाहते हैं। शांति के लिए यही चाहत हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत है। हम क्षेत्रीय स्थिरता और आपसी सम्मान तथा समानता पर आधारित रिश्तों के इच्छुक हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तानी सैन्य बल किसी भी बाहरी खतरे का जवाब देने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर किसी भी आक्रमण का ‘मुहंतोड़ जवाब’ दिया जाएगा।

जनरल शरीफ ने कहा कि उत्तरी वजीरिस्तान में सैन्य अभियान सफलतापूर्वक चल रहा है और तब तक जारी रहेगा जब तक वहां उग्रवाद पूरी तरह से खत्म नहीं हो जाता।

उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों का मकसद देश में अमन कायम करना है और वे आतंकवादियों का वह संगठित नेटवर्क पहले ही नष्ट कर चुके हैं, जो वजीरिस्तान में था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
टिकट नहीं मिलने से नवाब मलिक नाराज, अजित पवार के घर पहुंचकर समझाने के बावजूद चुनाव लड़ने पर अड़े
कश्मीर मुद्दे का समाधान शांति के लिए जरूरी : पाक सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ
उम्र 36 साल, आर्किटेक्ट, जानें कौन हैं सना मलिक जो अणुशक्ति नगर से बन सकती हैं NCP की उम्मीदवार
Next Article
उम्र 36 साल, आर्किटेक्ट, जानें कौन हैं सना मलिक जो अणुशक्ति नगर से बन सकती हैं NCP की उम्मीदवार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com