विज्ञापन

जब उन्होंने तुम्हारी मां को गोली मारी थी...असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो पर साधा निशाना

हैदराबाद के सांसद ने पाकिस्तान के उन नेताओं पर भी निशाना साधा, जो भारत को परमाणु हमले की धमकी देते रहे हैं. 

जब उन्होंने तुम्हारी मां को गोली मारी थी...असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो पर साधा निशाना
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी के "खून बहेगा" वाले बयान पर एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तीखा हमला बोला है. ओवैसी ने तल्ख लहजे में कहा कि बिलावल को यह याद रखना चाहिए कि उनकी मां बेनज़ीर भुट्टो और दादा जुल्फिकार अली भुट्टो की हत्या कैसे और किन हालात में हुई थी. दरअसल, 2023 तक पाकिस्तान के विदेश मंत्री रहे बिलावल भुट्टो ने हाल ही में भारत के सिंधु जल संधि निलंबन के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, "सिंधु हमारी थी, हमारी है और हमारी ही रहेगी. या तो उसमें हमारा पानी बहेगा, या फिर उनका खून." इस भड़काऊ टिप्पणी के बाद भारत में राजनीतिक हलकों में गहरी नाराज़गी देखी गई.

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ओवैसी ने कहा कि ऐसी बचकानी बातें करना छोड़िए. उन्हें पता होना चाहिए कि उनकी मां और दादा का अंजाम क्या हुआ. बेनज़ीर भुट्टो को आतंकवादियों ने मार डाला था. जब अपनी मां की हत्या के पीछे छिपे सच को नहीं समझ पाए.

हैदराबाद के सांसद ने पाकिस्तान के उन नेताओं पर भी निशाना साधा, जो भारत को परमाणु हमले की धमकी देते रहे हैं. ओवैसी ने दो टूक कहा, "अगर आप किसी देश में घुसकर निर्दोष लोगों का कत्लेआम करेंगे, तो कोई भी देश चुप नहीं बैठेगा. तुम्हारे मंसूबे नाकाम होंगे."

गौरतलब है कि बेनज़ीर भुट्टो की 27 दिसंबर 2007 को पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक चुनावी रैली के दौरान हत्या कर दी गई थी. उनकी मौत की जिम्मेदारी अल-कायदा और तालिबानी गुटों पर डाली गई थी, लेकिन आज तक यह मामला सुलझ नहीं पाया है.

बिलावल के बयान पर लोगों में है आक्रोश

बिलावल के बयान पर भारतीय नेताओं ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "उनसे कहिए कि पहले अपनी मानसिक हालत की जांच करवाएं. भारत अब किसी भी उकसावे को बर्दाश्त नहीं करेगा. कुछ दिन इंतज़ार करें, जवाब मिलेगा." वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बिलावल की टिप्पणी को "खतरनाक और भड़काऊ" बताते हुए कहा, "पाकिस्तान को समझना चाहिए कि वह भारतीयों को बिना जवाबदेही के निशाना नहीं बना सकता. अगर खून बहा, तो नुकसान उनकी तरफ ज्यादा होगा."

बिलावल भुट्टो का यह बयान एक ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच तनाव पहले से ही चरम पर है. ऐसे में उनकी टिप्पणी ने एक बार फिर जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com