
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी अपनी दो दिनों की सऊदी अरब की यात्रा को बीच में ही खत्म करते हुए वापस भारत आ गए हैं. खास बात है कि पीएम मोदी ने सऊदी अरब जाते हुए तो पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र (एयरस्पेस) को पार करते हुए यात्रा की थी लेकिन जब कश्मीर में हमले के बाद उनका विमान वापस लौटा तो पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में नहीं घुसा और लंबा रास्ता होते हुए अरब सागर के उपर से आया. पहलगाम में हुए इस कायराना हवाई हमले में कम से कम 26 लोगों की जान गई है जबकि कई घायल हैं.
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट में दिख रहा विमान का रूट
फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के विजुअल्स से पुष्टि हुई है कि प्रधानमंत्री का भारतीय वायु सेना का विमान- बोइंग 777-300 मंगलवार की सुबह रियाद के लिए उड़ान भरते समय पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र को पार कर गया था, लेकिन वापस आते समय उसने लंबा रूट चुना और पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र को क्रॉस नहीं किया.
@PMOIndia avoids Pak airspace as he returns to India. His IAF Boeing 777-300 (K7067) had flown over Pak airspace when he travelled to Riyadh on his outward journey. pic.twitter.com/wLE0vPnxuZ
— Vishnu Som (@VishnuNDTV) April 23, 2025
वापस आते समय यह विमान अरब सागर के ऊपर से सीधे मार्ग से गुजरा. फिर इसने गुजरात के रास्ते भारत के हवाई क्षेत्र में प्रवेश किया और फिर उत्तर की ओर वापस दिल्ली की ओर उड़ान भरी. यह रूट लंबा पड़ा और पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में जाए बिना विमान दिल्ली में लैंड कर गया.
पीएम के विमान के रूट बदलने को एक स्पष्ट संकेत के रूप में देखा गया है- वह यह कि भारत की सुरक्षा एजेंसियां इस समय पाकिस्तान से उभर रहे खतरे से अवगत हैं और प्रधानमंत्री और विमान में मौजूद प्रतिनिधिमंडल की सुरक्षा के लिए, पाकिस्तान की जगह भारत के फ्लाइट रूट को चुना गया होगा.
पीएम सुबह-सुबह दिल्ली के पालम एयरफोर्स बेस पर उतरे, जिसके बाद उन्होंने तुरंत विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ बैठक की. गौरतलब है कि मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे शुरू हुए पहलगाम हमले में कम से कम 26 लोग मारे गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं