नई दिल्ली:
सरकार ने कश्मीरी पंडितों को घाटी लौटने के लिए लगभग 1618 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया था लेकिन अब तक कोई भी परिवार वापस नहीं गया है। गृह राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने मंगलवार को लोकसभा को बताया कि 2008 में 1618.40 करोड रूपये के पैकेज की घोषणा की थी। उन्होंने बताया कि पैकेज में आवास, आवागमन, रिहाइश, नकद राहत राशि, छात्रवृत्ति, रोजगार, किसानों को वित्तीय मदद और कर्ज पर ब्याज माफी जैसे प्रावधान थे। सिंह ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि कोई भी परिवार कश्मीर घाटी वापस नहीं गया हालांकि रोजगार योजना के तहत 1438 लोगों को रोजगार मिले।