विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2018

पी चिदंबरम के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल, केजरीवाल समेत सभी विधायकों को मिली जमानत, पढ़ें दिन भर की 5 बड़ी खबरें...

एयरसेल मैक्सिस केस में कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने पूरक चार्जशीट दाखिल की है. इसके साथ-साथ एक ही पेज पर पढ़ें दिन भर की 5 बड़ी खबरें...

पी चिदंबरम के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल, केजरीवाल समेत सभी विधायकों को मिली जमानत, पढ़ें दिन भर की 5 बड़ी खबरें...
पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: 1.  एयरसेल-मैक्सिस केस में पूरक चार्जशीट दाखिल, ED ने पी चिदंबरम को आरोपी नंबर 1 बनाया, अन्य 8 के भी नाम
p chidambaram press conference pti
2. CBI चीफ आलोक वर्मा पर IB की जासूसी? घर के बाहर अपने अफसरों के साथ बर्ताव से IB बेहद नाराज: सूत्र 
rr4mtkm8
3.  मुख्य सचिव से मारपीट का मामला: अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत सभी विधायकों को मिली कोर्ट से जमानत
st77rvkg
4.  अयोग्य ही रहेंगे AIADMK के 18 विधायक, मद्रास हाईकोर्ट ने विधानसभा स्पीकर का फैसला बरकरार रखा
bp5k959g

नई दिल्ली: अन्नाद्रमुक (AIADMK) के 18 विधायकों की सदस्यता रद्द होने के मामले में मद्रास हाईकोर्ट का फ़ैसला आ गया है. ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) के 18 विधायकों को अयोग्य घोषित किए जाने के मामले में मद्रास हाईकोर्ट ने तमिलनाडु विधानसभा के स्पीकर के फैसले को बरकरार रखा. पिछले फैसले में अलग-अलग फैसला आया था. आपको बता दें कि 18 सितंबर 2017 को तमिलनाडु विधानसभा के स्पीकर पी. धनपाल ने 18 एआईएडीएमके विधायकों की सदस्यता रद्द कर दी थी. 

5.  प्रियंका चोपड़ा के होने वाले पति ने खरीदा आलीशान बगंला, शादी के बाद रहेंगे इसी घर में, देखें Inside Photos
1i4tta48


नई दिल्ली: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अब इस आलीशान मेंशन में रहने वाले हैं. निक ने कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में इस घर को खरीदा है, जिसकी कीमत 6.5 मिलियन डॉलर (लगभग 48 करोड़ रुपये) बताई जा रही है. बता दें, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जल्द ही शादी करने वाले हैं और शादी के बाद वो इसी घर में रहने वाले हैं. हाल ही में, मुम्बई में दोनों ने भारतीय रीति-रिवाजों के मुताबिक सगाई की थी. इस सगाई में घर के कुछ खास लोग ही मौजूद थे. वहीं, इसी दिन शाम को निक और प्रियंका ने सगाई पार्टी भी दी. लेकिन अभी शादी की तारिख तय नहीं हो पाई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com