वीके सिंह की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बुधवार को उस वक्त एक विवाद को जन्म दे दिया जब उन्होंने कहा कि ओआरओपी को लेकर कथित तौर पर खुदकुशी करने वाले पूर्व सैन्यकर्मी की ‘मानसिक स्थिति’ की जांच की जरूरत है.
पूर्व सैन्यकर्मी राम किशन ग्रेवाल द्वारा कथित तौर पर खुदकुशी किए जाने की घटना पर सिंह ने संवाददाताओं से कहा, "उन्होंने खुदकुशी की है. कोई नहीं जानता कि क्या वजह है. ओआरओपी को एक कारण के तौर पर दिखाया जा रहा है. उनकी मानसिक स्थिति क्या थी, हम नहीं जानते. पहले इसकी जांच होने दीजिए. ओआरओपी को राजनीति से ऊपर रखिए." उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्व सैन्यकर्मियों की लंबित मांगों को स्वीकार कर लिया है.
सिंह की टिप्पणी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. केजरीवाल ने ट्वीट किया, "वीके सिंह आप पर शर्म आती है. उनको (राम किशन) दो बार राष्ट्रपति और एक बार सीओएएस (सेना प्रमुख) से पदक मिले.
वह एक सम्मानित सैनिक थे." कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि पूर्व सेना प्रमुख की ओर से मानसिक स्थिति का सवाल करना बहुत दुखद है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पूर्व सैन्यकर्मी राम किशन ग्रेवाल द्वारा कथित तौर पर खुदकुशी किए जाने की घटना पर सिंह ने संवाददाताओं से कहा, "उन्होंने खुदकुशी की है. कोई नहीं जानता कि क्या वजह है. ओआरओपी को एक कारण के तौर पर दिखाया जा रहा है. उनकी मानसिक स्थिति क्या थी, हम नहीं जानते. पहले इसकी जांच होने दीजिए. ओआरओपी को राजनीति से ऊपर रखिए." उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पूर्व सैन्यकर्मियों की लंबित मांगों को स्वीकार कर लिया है.
सिंह की टिप्पणी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. केजरीवाल ने ट्वीट किया, "वीके सिंह आप पर शर्म आती है. उनको (राम किशन) दो बार राष्ट्रपति और एक बार सीओएएस (सेना प्रमुख) से पदक मिले.
वह एक सम्मानित सैनिक थे." कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह ने कहा कि पूर्व सेना प्रमुख की ओर से मानसिक स्थिति का सवाल करना बहुत दुखद है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं