विज्ञापन

उत्तराखंड में एवलांच का खतरा, अगले 24 घंटे तीन जिलों के लिए भारी, अलर्ट जारी

Avalanche Alert: उत्तराखंड समेत जम्मू कश्मीर, हिमाचल और लद्दाख में एवलांच का ख़तरा फिर से मंडरा रहा है. रक्षा भू सूचना विज्ञान अनुसंधान  प्रतिष्ठान चंडीगढ़ ने अगले 24 घण्टों के लिए एवलांच के खतरे का अलर्ट जारी किया है. 

उत्तराखंड में एवलांच का खतरा, अगले 24 घंटे तीन जिलों के लिए भारी, अलर्ट जारी
उत्तराखंड समेत जम्मू कश्मीर, हिमाचल और लद्दाख में एवलांच का ख़तरा मंडरा रहा है. (फाइल फोटो)
देहरादून:

देश भर में फिलहाल मौसम का मिजाज समझना किसी के बस की बात नहीं है. दो-तीन दिनों तक ठंड पड़ती है और उसके बाद ऐसा लगता है कि गर्मी आ गई है. वहीं पर्वतीय राज्‍यों में बर्फबारी के बाद फिर मौसम करवट लेता है और ठंड लौटती लगती है. हालांकि मौसम के इस खेल के बीच एक खबर ने चिंता बढ़ा दी है. उत्तराखंड समेत जम्मू कश्मीर, हिमाचल और लद्दाख में एवलांच का ख़तरा फिर से मंडरा रहा है. रक्षा भू सूचना विज्ञान अनुसंधान  प्रतिष्ठान चंडीगढ़ ने अगले 24 घण्टों के लिए एवलांच के खतरे का अलर्ट जारी किया है. 

हिमाचल और जम्मू कश्मीर में हाल ही में आए एवलांच की तस्वीरें सभी ने देखी. उत्तराखंड के चमोली में माणा गांव के पास एवलांच की वजह से 54 मजदूर चपेट में आ गए थे जिसमें 46 को सुरक्षित निकाल लिया गया था लेकिन 8 मजदूरों की एवलांच में बने की वजह से मौत हो गई थी. अब एक बार फिर से एवलांच आने का अंदेशा गहरा गया है. चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में अगले 24 घंटे में करीब 3000 मीटर या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एवलांच आ सकता है. 

कई इलाकों में तीन से चार फीट तक बर्फ

रक्षा भू सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान चंडीगढ़ ने एवलांच अलर्ट को लेकर एक बुलेटिन जारी किया है, जिसमें उत्तराखंड के चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ समेत देश के अन्य हिमालय राज्यों के लिए एवलांच का खतरा बताया है. उत्तराखंड में चमोली रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और उत्तरकाशी जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. हाल ही में उत्तराखंड में इन इलाकों में भारी बर्फबारी हुई थी, वहां पर अभी भी तीन से चार फीट बर्फ जमी हुई है. 

चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ भारत तिब्बत सीमा से जुड़े जिले हैं और यहां पर हाई एल्टीट्यूड पर सेना, आईटीबीपी, एसएसबी की बॉर्डर आउटपोस्ट चौकियां हैं. इसलिए यहां एवलांच का ज्यादा खतरा हो सकता है. 

2950 मीटर से ज्‍यादा ऊंचाई पर खतरा

रक्षा भू सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान चंडीगढ़ के मुताबिक, इन जिलों के 2950 मीटर की ऊंचाई या उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में एवलांच आ सकता है, इसलिए ऐहतियातन सुरक्षा बरती जाए. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में चंबा, लाहौल स्पीति, कुल्लू किन्नौर के लिए एवलांच का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लद्दाख क्षेत्र के लिए कारगिल में येलो अलर्ट जारी किया गया है तो वही जम्मू कश्मीर राज्य में पुंछ, राजोरी, बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपुर और गांदरबल के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: