विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2024

टप्प से नए कपड़ों में शपथ ले ली... EVM पर शाह का पलटवार क्यों हो गया वायरल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जब यह हारते हैं तो कई बार EVM का हवाला देते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी ईवीएम पर सवालों को नकारा है.

नई दिल्‍ली:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राज्‍यसभा में चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्‍होंने कहा कि संविधान लहराकर विपक्ष ने झूठ बोला है. साथ ही ईवीएम के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि यह यह हारते हैं तो कई बार ईवीएम का हवाला देते हैं. उन्‍होंने महाराष्‍ट्र और झारखंड के नतीजों का हवाला देते हुए कहा कि जब महाराष्ट्र में चुनाव हारे तो ईवीएम खराब है और झारखंड में जब चुनाव जीते तो टप्प से नए कपड़ों में शपथ ले ली.

इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हाल ही में हुए चुनाव में हमने अजीबो-गरीब नजारा देखा. इतने साल चुनाव हुए, लेकिन मैंने आज तक किसी को आम सभाओं में संविधान को लहराते नहीं देखा. संविधान को लहराकर और झूठ बोलकर कुत्सित प्रयास कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने किया. संविधान लहराने और बहकाने का मुद्दा नहीं है, संविधान विश्वास है, संविधान श्रद्धा है. 

हारते है तो ईवीएम को दोष देते हैं : शाह 

उन्‍होंने कहा, "इंदिरा गांधी के चुनाव को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अमान्‍य घोषित किया था. अब हारते है और ईवीएम लेकर के घूमते हैं कि ईवीएम ने हरा दिया, ईवीएम ने हरा दिया. सुप्रीम कोर्ट में कई बार ईवीएम की अर्जी लगा दी. चुनाव आयोग ने तीन दिन तक 10 से 5 बजे तक ईवीएम को रखा कि कोई है तो हैक करके बताए, कोई नहीं गया. सुप्रीम कोर्ट में कोई नहीं गया. हारते है तो ईवीएम का दोष देते हैं.  
 

शर्म करो, जनता देख रही है : शाह 

उन्‍होंने महाराष्‍ट्र और झारखंड नतीजों को लेकर कहा, "एक ही दिन में दो नतीजे आए. जब महाराष्ट्र में चुनाव हारे तो ईवीएम खराब है और झारखंड में जब चुनाव जीते तो अच्छे कपड़े पहनकर शपथ ले ली. अरे भाई जरा तो शर्म करो, जनता देख रही है. एक जगह ईवीएम सही है, एक जगह ईवीएम खराब है. ऐसा कैसे हो सकता है."

उन्‍होंने कहा कि महाराष्‍ट्र में सूपड़ा साफ हो गया. जनादेश के साथ जो द्रोह किया था इसका दंड महाराष्‍ट्र की जनता ने दे दिया. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com