विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2016

पूर्व डीजीएमओ ने कांग्रेस के दावों से किया किनारा, कहा - 2013-14 में नहीं हुए थे सर्जिकल स्ट्राइक

पूर्व डीजीएमओ ने कांग्रेस के दावों से किया किनारा, कहा - 2013-14 में नहीं हुए थे सर्जिकल स्ट्राइक
भारतीय सेना के जवान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: यूपीए के कार्यकाल के दौरान सर्जिकल स्ट्राइक हुई या नहीं हुई, अब इस बात पर तत्कालीन डीजीएमओ ने एनडीटीवी से बात करते हुए साफ कहा कि यूपीए कार्यकाल में 2013-14 में कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई थी.

भारतीय सेना के पूर्व डीजीएमओ ले. जनरल विनोद भाटिया ने कहा कि पहले क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशन हुए जिसमें कोई ज्यादा सोच विचार नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि आप उन्हें सर्जिकल स्ट्राइक नहीं कह सकते हैं. सर्जिकल स्ट्राइक और उन एक्शन में कोई तुलना नहीं की जा सकती है. दोनों में बहुत अंतर होता है. उन्होंने कहा कि दोनों की प्लानिंग में बहुत अंतर होता है और दोनों के परिणामों में भी बहुत अंतर होता है. सेना की कार्रवाई के जानकार यह कहते हैं कि कांग्रेस ने जो कहा वह 'बदला एक्शन' था, सर्जिकल स्ट्राइक नहीं.
 
(एनडीटीवी से बात करते पूर्व डीजीएमओ ले. जनरल विनोद भाटिया)

पूर्व डीजीएमओ ने कहा, पहले जो स्ट्राइक हुए वह बहुत ही स्थानीय स्तर के थे, पहले के स्ट्राइक को स्ट्राइक नहीं कहा जा सकता, वे ऑपरेशन थे. उनमें ज्यादा विचार विमर्श नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि सीमा पर सेना के चार महत्वपूर्ण काम होते हैं. पहला एलओसी को मैंनटेन करना, दूसरा भारतीय सीमाओं की रक्षा करना, तीसरा सीमापार से हो रही आतंकी घुसपैठ को रोकना (काउंटर इनफिल्ट्रेशन), और चौथा काम होता है कि अपनी दुश्मन सेना पर वर्चस्व बनाए रखना.

बता दें कि ले. जनरल विनोद भाटिया 2012-2014 तक भारतीय सेना के डीजीएमओ रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान सरकार के कई विभाग पूरी तरह से एक साथ आकर एक उद्देश्य के लिए काम करते हैं.

उल्लेखनीय है कि पीओके में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बने माहौल में कांग्रेस पार्टी ने भी दावा किया था कि यूपीए के कार्यकाल के दौरान भी सेना को सर्जिकल स्ट्राइक करने की छूट दी गई थी.

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्विटर हैंडल पर सर्जिकल स्ट्राइक पर एक बयान जारी कर यह दावा किया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सर्जिकल स्ट्राइक का पूरा समर्थन किया है.  कांग्रेस पार्टी को भारतीय सेना के पराक्रम में पूरा विश्वास करती है. (सिर्फ मोदी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुई सर्जिकल स्ट्राइक, यूपीए ने भी दी थी इजाजत, कांग्रेस ने जारी की तारीखें )

अपने बयान में उन्होंने खास तौर पर तीन तारीखों का जिक्र किया जिसमें कहा गया कि पहले भी सरकारों ने सर्जिकल स्ट्राइक का सहारा लेकर आतंकवादियों का खात्मा किया था. सुरजेवाला ने 01-09-2011, 28-07-2013, 14-01-2014 तारीखों का उल्लेख किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में परिपक्वता और देशहित को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस पार्टी ने इनका प्रचार नहीं किया और सेना को पूरा समर्थन दिया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूपीए, सर्जिकल स्ट्राइक, डीजीएमओ, ले. जनरल विनोद भाटिया, नरेंद्र मोदी सरकार, पीओके, एलओसी, रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस, बीजेपी, भाजपा, UPA, Surgical Strikes, DGMO, Lt General Vinod Bhatia, Narendra Modi Government, PoK, LoC, Randeep Surjewala, Congress, BJP
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com