Operation Sindoor: भारतीय सेना ने कहा, "किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है
पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने बुधवार तड़के पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए. जिनमें बहावलपुर भी शामिल है जो जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन का गढ़ है. भारतीय सेना ने रात 1.44 बजे जारी एक बयान में कहा कि सैन्य हमले 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत किए गए. कुछ समय पहले, भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था. जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और निर्देशित किया गया."
🔴Watch LIVE : पाकिस्तान में 9 जगहों पर भारत का स्ट्राइक, 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च#Pakistan https://t.co/EX7oQh7DtE
— NDTV India (@ndtvindia) May 6, 2025
इन जगहों पर की एयर स्ट्राइक
भारतीय सेना ने कहा, "किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है. भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है." जानकारी के अनुसार भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के
सेना का ये था टॉरगेट
1. बहावलपुर – 100 किलोमीटर अंदर
2. मुरीदके – 30 किलोमीटर अंदर
3. गुलपुर – 35 किलोमीटर अंदर
4. सवाई कैंप – 30 किलोमीटर अंदर
5. बिलाल कैंप – दूरी निर्दिष्ट नहीं
6. कोटली कैंप – 15 किलोमीटर अंदर
7. बरनाला कैंप – 10 किलोमीटर अंदर
8. सरजाल कैंप – 8 किलोमीटर अंदर
9. महमूना कैंप – 15 किलोमीटर अंदर
कोटली और मुजफ्फराबाद औ, पंजाब के बहावलपुर में मिसाइल हमले किए.
पाकिस्तान की सेना ने औपचारिक रूप से तीन शहरों पर भारत द्वारा किए गए मिसाइल हमलों की पुष्टि की है. अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल चौधरी ने कहा, "अब से कुछ समय पहले, भारत ने बहवलपुर के अहमद ईस्ट इलाके में सुभानउल्लाह मस्जिद, कोटली और मुजफ्फराबाद पर तीन जगहों पर हवाई हमले किए." उन्होंने कहा कि क्षति का आकलन जारी है और आगे की जानकारी समय आने पर जारी की जाएगी. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि आधी रात के बाद पीओजेके के मुजफ्फराबाद के पास जोरदार विस्फोट हुए, जिसके बाद पूरे शहर में बिजली गुल हो गई.
पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. इस हमले में एक नेपाली नागरिक समेत 26 लोग मारे गए थे. भारत ने इस घटना के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया है। इस्लामाबाद ने इसमें शामिल होने से इनकार किया है और स्वतंत्र और विश्वसनीय जांच में भाग लेने की पेशकश की है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में भारत की एयर स्ट्राइक की पहली तस्वीर, 9 टेरर लोकेशन तबाह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं