
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने इस एयरस्ट्राइक के साथ पाकिस्तान को जवाब दिया.
नई दिल्ली:
- रात में एक बजकर बीस मिनट पर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई. भारतीय सेना ने इसके लिए 9 टारगेट चुने गए थे.
- भारतीय सेना ने एक बजकर पचास मिनट पर इस एयरस्ट्राइक की पुष्टी की गई.
- रात में दो बजे, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में इमरजेंसी घोषित कर दी गई. हमले के बाद पाकिस्तान ने आनन-फानन में पंजाब प्रांत में इमरजेंसी घोषित कर दी. पाकिस्तान को अंदाजा था कि भारत को स्ट्राइक करेगा लेकिन उसे ये नहीं पता था कि कैसे और कब ये स्ट्राइक की जाएगी.
- इसके बाद सुबह तीन बजे भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आधिकारिक बयान दिया.
- सुबह 3 बजकर 10 मिनट पर इसपर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बयान सामने आता है. बता दें कि उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत के साथ खड़े रहने की बात कही थी. अपने बयान में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह ऑवल ऑफिस में जा रहे थे और उन्हें पता चला कि भारत ने एयर स्ट्राइक कर दी है. हमें अतीत को देखते हुए अंदाजा था कि कुछ हो सकता है.
- इसके बाद सुबह 3 बजकर 15 मिनट पर एनएसए अजीत डोभाल की अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात होती है. इसके बाद मार्को रुबियो कहते हैं कि वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
- सुबह 3 बजकर 20 मिनट पर पाकिस्तान ने लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया. जैसे ही हमला हुआ पाकिस्तान हैरान और परेशान था. बता दें कि लाहौर में लश्कर का मुख्यालय है और सियालकोट में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय है.
- सूत्रों के मुताबिक पूरे ऑपरेशन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पल-पल की जानकारी लेते रहे हैं. वह पूरी रात भारतीय सेना से ऑपरेशन की सारी जानकारी लेते रहे हैं.
- भारतीय सेना ने पाकिस्तान के जिन 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है उनमें, मरकज़ सुभान अल्लाह, बहावलपुर - जैश; मरकज़ तैयबा, मुरीदके - लश्कर; सरजल, तेहरा कलां - जेईएम; महमूना जोया, सियालकोट - एचएम; मरकज़ अहले हदीस, बरनाला - लश्कर; मरकज़ अब्बास, कोटली - जैश; मस्कर राहील शाहिद, कोटली - एचएम; शावई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद - लश्कर और सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद - जेईएम शामिल है.
- पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत के हमलों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक्स पर कहा, "पाकिस्तान को जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है, और जोरदार जवाब दिया जा रहा है. पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है, और पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और भावना उच्च है. पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है.
- सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना के प्रमुखों से बात की.
- बुधवार तड़के पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक पर रक्षा मंत्रालय द्वारा ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मीडिया को ब्रीफ किया जाएगा. इसकी के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में सभी मीडिया चैनलों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का सीधा प्रसारण न दिखाने की सलाह दी गई है.
- ऑपरेशन सिंदूर पर सुबह में प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ शून्य सहिष्णुता दिखानी चाहिए.
- भारत ने इस हमले में उच्च परिशुद्धता वाले लंबी दूरी के हमलावर हथियारों का इस्तेमाल किया. इनमें SCALP क्रूज मिसाइल, हैमर प्रिसिजन बम और लोइटरिंग म्यूनिशन शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं