विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2013

नरेंद्र मोदी से मिलना अच्छा रहेगा : ब्रिटिश प्रधानमंत्री

नई दिल्ली:

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने में कोई गुरेज नहीं है और समय आने पर वह उनसे मिलेंगे।

कैमरन ने यहां भारत के व्यवसायियों से बातचीत के दौरान कहा, हमने गुजरात और उसके प्रथम मंत्री (मुख्यमंत्री) से उचित संपर्क शुरू किया है। हमारे विदेश मंत्रालय के मंत्री उनसे मिले हैं.. संपर्क है। मेरा मानना है कि संपर्क जारी रहना चाहिए। कोलंबो में चोगम की बैठक में हिस्सा लेने से पहले भारत की संक्षिप्त यात्रा पर आए कैमरन ने यहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच व्यापार तथा द्विपक्षीय संबंधों को और सुधारने के बारे में उनसे विचार-विमर्श किया।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह निकट भविष्य में मोदी से भेंट करेंगे, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कहा, हां, समय आने पर। मिलना अच्छा होता है। हमारा दृष्टिकोण सभी राजनीतिकों और नेताओं से मिलने का है। अंतत: यह भारत के लोगों को तय करना है कि किसे चुना जाए, लेकिन मैं निर्वाचित नेताओं से मिलने को तैयार हूं। कैमरन आज कोलकाता जाने पर वहां पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलेंगे।

उन्होंने कहा, जैसा कि मैंने कहा, यह संक्षिप्त यात्रा है, इसलिए भारत की यह यात्रा सरकार से सरकार के बीच है, जहां मेरी पहली प्राथमिकता आपके प्रधानमंत्री से मिलने की है। कोलकाता वह शहर है जहां मैं पहले कभी नहीं गया.. मैं वहां जाने की बाट जोह रहा हूं।

पिछले तीन साल में तीसरी बार भारत यात्रा पर आने वाले कैमरन ने भारत के प्रधानमंत्री के साथ और बैठकें तथा अनौपचारिक विचार-विमर्श की वकालत की। उन्होंने कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच बहुत कुछ साझा है और साथ ही व्यापार में भी दोनों अच्छे साझेदार हैं। उन्होंने कहा, हम सबसे पुराने लोकतंत्र में से एक हैं.. हम दोनों के सामने आतंकवाद से लड़ने की चुनौती है और हम दोनों इस वैश्विक आर्थिक दौड़ में सफल होना चाहते हैं, जिसमें हम शामिल हैं। हमारे पुराने संबंध हैं ..इतिहास है, भाषा है और संस्कृति है। लेकिन यह भविष्य है जो मुझे उत्साहित करता है, जिस बारे में ब्रिटेन और भारत मिलकर काम कर सकते हैं। कैमरन ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और द्विपक्षीय हितों से जुड़े संबंधों तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविड कैमरन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी, Narendra Modi, David Cameron
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com